अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी इस बार पूरे दम खम के साथ मैदान में उतरी है. अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन आज आम आदमी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. गुजरात विधानसभा आम आदमी पार्टी अब तक कुल 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं. साल के अंत तक गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं.
इससे पहले 2 अगस्त को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की पहली लिस्ट जारी की थी. गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने वाली आम आदमी पार्टी पहली पार्टी है. पहली सूची के मुताबिक गुजरात से आप के उपाध्यक्ष भीमाभाई चौधरी बनासकांठा के देवदार से चुनाव लड़ेंगे जबकि एक अन्य उपाध्यक्ष जगमल वाला सौराष्ट्र क्षेत्र के सोमनाथ से आप के उम्मीदवार होंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले सप्ताह गुजरात के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से कई वादे किए. सीएम केजरीवाल ने किसानों को कई गारंटी दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में चुनाव जीतने पर हम किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे. सीएम सीएम केजरीवाल ने एमएसपी की गारंटी देते हुए पांच फसलों के नाम गिनाये जिसे एमएसपी पर खरीदने का वादा किया है. केजरीवाल ने कहा, गेहूं, चावल, कपास, चना और मूंगफली को एमएसपी मूल्य पर खरीदा जाएगा.
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कृषि के लिए रोजाना बिजली देने की भी घोषणा की है. केजरीवाल ने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम 12 घंटे बिजली देंगे. उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण निरस्त कर किसानों के सहयोग से नया सर्वे कराया जाएगा. नर्मदा के जलग्रहण क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराया जाएगा. किसानों का कर्ज माफ होगा.