News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

उद्धव सेना ने किया राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समर्थन, कहा- BJP को लगने लगा है डर

मुंबई. शिवसेना ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समर्थन किया है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस से आज भी डर लगता है. इसके अलावा पार्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबीं आज़ाद पर भी निशाना साधा है और कहा है कि दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं. बता दें कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज से शुरू हो रही है. कन्याकुमारी से श्रीनगर की 3,570 किलोमीटर लंबी यात्रा 150 दिनों तक चलेगी.

संपादकीय में बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा है, ‘कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की घोषणा करते ही भारतीय जनता पार्टी के नेता व प्रवक्ता आलोचना करने लगे. इसका सीधा अर्थ है कि भाजपा को आज भी कांग्रेस से भय लगता है. ऐसा नहीं होता तो हताश, निराश और कमजोर हुई कांग्रेस की यात्रा की दखल लेने की जरूरत नहीं थी. यात्रा का संदेश जनता के मन को छू रहा है. ‘मिले कदम, जुड़े वतन’ इस यात्रा का नारा है. इस पर टिप्पणी करने, खिल्ली उड़ाने जैसा क्या है?’भारत जोड़ो यात्रा में सिविल सोसाइटी को जोड़ने के लिए कांग्रेस की अहम बैठक, राहुल  गांधी भी मौजूद | 🇮🇳 LatestLY हिन्दी

भाजपा को होगी परेशानी!
शिवसेना के मुताबिक अगर कांग्रेस फिर से उठ गई तो भाजपा के सामने दिक्कतें खड़ी हो जाएंगी. लिखा है, ‘राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जन समर्थन प्राप्त करने में सफल हो गए तो? इस डर से ‘भारत जोड़ो’ पर व्यक्तिगत टिप्पणी की जा रही है. देश की सबसे बड़ी पार्टी को यह शोभा नहीं देता. कांग्रेस या अन्य किसी पार्टी ने राष्ट्रीय एकता के लिए कोई कार्यक्रम निश्चित किया है तो उस पर कोई अपशकुन न करे. ऐसे कार्यक्रम वर्तमान में राष्ट्रीय एकता के लिए होने ही चाहिए.’

Advertisement

कांग्रेस की तारीफ
संपादकीय में शिवसेना ने कांग्रेस की तारीफ भी की है. लिखा है, ‘आज भी दिल्ली में इस तरह के आंदोलन करने का नैतिक बल कांग्रेस पार्टी में है. पार्टी भले ही कमजोर हो गई है फिर भी देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी वही है. स्वतंत्रता संग्राम की महान विरासत इस पार्टी को मिली है. भारतीय जनता पार्टी के पास ऐसी कोई विरासत हो तो बताए. कांग्रेस ने 70 वर्ष में क्या किया, जैसे सवाल पूछने वालों को अपनी जन्मतारीख की एक बार जांच करनी चाहिए. हमारे कांग्रेस के साथ मतभेद हैं और रहेंगे.’

शिवसेना की कहानी भाग 04 : सियासी तौर पर अब पार्टी सबसे चुनौतीपूर्ण दौर में  - story of shivsena part 04 party is now in more challenging path – News18  हिंदीआजाद और शिंदे पर निशाना
शिवसेना ने आजाद और शिंदे पर निशाना साधते हुओ लिखा, ‘कश्मीर में गुलाम नबी आजाद और महाराष्ट्र में शिंदे ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. बिहार में नीतिश कुमार ने अलग भूमिका अपनाई तो उनकी पार्टी के मणिपुर के पांच विधायकों को भाजपा ने तोड़ लिया. केंद्रीय जांच एजेंसियां हाथ में न हों तो आज की भाजपा ताश के पत्तों के बंगले की तरह ढह जाएगी और कल को सत्ता चली गई तो हममें से कइयों को भ्रष्टाचार, देशद्रोह, देश बेचने जैसे मुकदमों का सामना करना पड़ेगा, यह भय भाजपा को सता रहा है.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

यूपी चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार गोरक्षपीठ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, गुरु गोरखनाथ का किया दर्शन

News Times 7

कोरोना के बाद जब खुला था बदरीनाथ धाम का कपाट, हुआ था ये चमत्कार…

News Times 7

केजरीवाल सरकार राजधानी के अलग-अलग इलाकों के ल‍िए 11 नए अस्‍पतालों का करा रही है न‍िर्माण ,10 हजार बेड्स की होगी व्‍यवस्‍था

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़