News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

महाराष्ट्र में भी टूट सकती है कांग्रेस ,देवेंद्र फडणवीस से की कई कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात

मुंबई. महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब कांग्रेस में भी अब सब कुछ ठीक नहीं होने की जानकारियां सामने आने लगी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कांग्रेस में भी शिवसेना की तरह बड़ी टूट हो सकती है. इन कयासों के पीछे वजहें भी हैं. दरअसल कांग्रेस के कई नेताओं ने पिछले दिनों महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी.eknath shinde and devendra fadnavis cabinet expansion on gujarat pattern - देवेंद्र फडणवीस के बाद कुछ और नेताओं को लगेगा झटका? क्यों गुजरात पैटर्न की चर्चा

महाराष्ट्र के बड़े नेताओं में शामिल और पिछली सरकार के मंत्री असलम शेख ने पिछले सप्ताह देवेंद्र फडणवीस से उनके बंगले पर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान बीजेपी नेता मोहित कंबोज भी मौजूद थे. मोहित कंबोज वहीं नेता हैं, जो शिंदे गुट की बगावत के बाद सूरत से लेकर उनके मुंबई वापस लौटने तक साथ में थे. जानकारी यहां तक निकल कर सामने आई थी कि शिंदे गुट के तमाम बागी विधायकों को संभालने की जिम्मेदारी कंबोज को ही दी गई थी. कंबोज फडणवीस के काफी करीबी माने जाते हैं

CM फडणवीस ने 18 करोड़ खर्च कर चमका दिया गोद लिया गांव, पर नौकरियों को लेकर शिकायत कर रहे लोग! | Jansattaअसलम शेख पर नज़र
असलम शेख के फडणवीस से मुलाकात करने के बाद ये चर्चा है कि वो बहुत जल्द बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. असलम के 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी में शामिल होने की जबरदस्त चर्चा थी, लेकिन शिवसेना के अलग होने के बाद और MVA बनने के बाद असलम ने अपना पैंतरा बदल लिया था.

Advertisement

ये नेता भी मिले फडणवीस से
दूसरी बड़ी वजह पिछले सप्ताह ही कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, विधायक अमीन पटेल और जीशान सिद्दीकी ने भी देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद इन तीनों के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

देवेंद्र फडणवीस से मिलिंद नार्वेकर भी मिले थे...', महाराष्ट्र के डिप्टी CM से आधी रात मुलाकात पर धनंजय मुंडे की सफाई - ncp mla dhanajay munde meeting devendra ...क्या करेंगे मिलिंद देवड़ा?
हालांकि देवड़ा ने मुलाकात के पीछे की वजह बीएमसी वार्ड संरचना में बदलाव करने की मांग का मुद्दा बताया था. दरअसल मिलिंद देवड़ा कांग्रेस में भले ही हैं, लेकिन पिछले कई सालों से वो तटस्थ भूमिका में रहे हैं. साथ ही पार्टी के कई फैसलों का विरोध भी करते रहे हैं. महाराष्ट्र कांग्रेस में हर बड़े नेता की एक अपनी लॉबी और गुट है. जो बड़े पद पर रहता है, चलती उसी की है और बाकी गुट साइडलाइन रहता है.

अशोक चव्हाण पर भी नजर
शिंदे-बीजेपी सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान अशोक चव्हाण के न पहुंचने के चलते पार्टी आलाकमान उनसे काफी नाराज चल रहा है. अशोक चव्हाण के भी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से काफी नाराज होने की खबरें हैं. ऐसे में अशोक चव्हाण के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगातार लगाई जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

वैशाली जिला भाजपा का कार्यकारी जिलाध्यक्ष निकला हाथी दांत की तस्करी में शामिल

News Times 7

India vs New Zealand: ‘When you are out of form..’ – Virender Sehwag reacts to Virat Kohli’s struggles in NZ

Admin

बिहार के बेतिया में दिखा हाईटेक भिखारी, गले में चेन और हाथ में 25000 की टैब लेकर चलता है यह डिजिटल भिखारी, 50 रुपए से कम लेना मंजूर नहीं, देखें तस्वीरें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़