दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं. 5 जनवरी को दीपिका अपना 35 वां जन्मदिन मना रही हैं. आज दीपिक करोड़ों फैंस के दिल पर राज करती हैं. उनका जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ. दीपिका के पिता बैंडमिटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण हैं. उनकी बहन अनीषा एक गोलकीपर हैं. दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थीं.
दीपिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी. उनकी पहली फिल्म सुपर हिट रही थी. दीपिका अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. आइए जानते हैं उनके लव लाइफ के बारे में, कि उनकी रणवीर सिंह से मुलाकात कैसे हुई और कब दोनों का एक दूसरे के प्रति प्यार जगा.
दीपिका ने रणवीर सिंह से साल 2018 में इटली के मोकामा लेक में शादी की थी. रणबीर कई बार ऑनस्क्रीन दीपिका से प्यार का इजहार करते नजर आए हैंं. दीपिका और रणबीर ने नए साल का स्वागत राजस्थान के रणथंबोर पैलेस में किया. दीपवीर की जोड़ी की गिनती इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल में की जाती है.
रणवीर और दीपिका ने रामलीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी में साथ काम किया है. रणवीर और दीपिका की नजदीकियां रामलीला के सेट पर बढ़ी थीं. रामलीला के सेट पर दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. फिल्म में दोनों के बीच जबदस्त केमस्ट्री देखने को मिली थी. जिसके बाद से दोनों के लिंकअप की खबरें आने लगी थीं.
रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि दीपिका को छह महीने डेट करने के बाद ही उन्होंने शादी करने के लिए बोल दिया था. उन्होंने बताया कि दीपिका को लीली बहुत पंसद हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा पैसे दीपिका के लिए फूल खरीदने में खर्च किए हैं. रणवीर का कहना है कि दीपिका से अच्छी लाइफ पार्टनर उन्हें नहीं मिल सकती थी. उन्होंने कहा था कि दीपिका की वजह से उनका करियर इतना कामयाब रहा है. दोनों ने करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट किया था.
क्यों नहीं रही लिव इन रिलेशनशिप में
दीपिका इतने साल रणवीर को डेट करने के बावजूद उनके साथ लिव इन रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती थीं. क्योंकि दीपिका हमेशा से ट्रेडिशन को फॉलो करना चाहती थीं. उन्हें हमेशा से शादी में विश्वास रहा, इसलिए वह कभी भी लिव इन रिलेशनशिप में नहीं रहीं.