News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

अपराधियों ने बनाया SBI के CSP सेंटर को निशाना ,दिनदहाड़े की दो लाख रुपए की लूट

छपरा. बिहार के छपरा जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है, दिनदहाड़े तरैया थाना क्षेत्र के खराटी में सीएसपी केंद्र पर अपराधियों ने धावा बोलकर दो लाख रुपये लूट लिए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन में जुट गई है. दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने असलहे के बल पर  सीएसपी संचालक अरविंद कुमार सिंह के सीएसपी से नगद, लैपटॉप व मोबाइल सहित सीसीटीवी का हार्डडिस्क भी लूट लिया और आराम से चले गए. अपराधियों में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है.छपरा में एसबीआई के CSP सेंटर से दिनदहाड़े लूट, फायरिंग करते हुए भागे लुटेरे - goons looted cash from csp center of sbi at chapra in day light bramk – News18 हिंदी

लूट की इस घटना को तरैया के खराटी स्टेट हाइवे 104 के किनारे दो मंजिले मकान में अंजाम दिया गया जहां एसबीआई सीएसपी में घुस फायरिंग करते हुए तीन अपराधियों ने दो लाख रुपए की लूट की. यह घटना मंगलवार की है. उक्त एसबीआई सीएसपी तरैया थाना क्षेत्र के चकिया गांव के अरविंद कुमार सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिसका संचालन दो कर्मी श्रीकांत कुमार यादव व मनोज मांझी कर रहे थे. मंगलवार को सीएसपी में अचानक तीन अपराधी घुस गए और कट्टा भिड़ा कर दो लाख, दो मोबाइल व सीसीटीवी का हार्डडिस्क लेकर फरार हो गए.छपरा में एसबीआई के CSP सेंटर से दिनदहाड़े लूट, फायरिंग करते हुए भागे लुटेरे - goons looted cash from csp center of sbi at chapra in day light bramk – News18 हिंदी

जाते-जाते अपराधियों ने सीएसपी का गेट का शटर बंद कर दिया और सीढ़ी से नीचे चले गए. जब दोनो कर्मी खिड़की से चिल्लाने लगे तो नीचे लोगों की भीड़ लगने लगी. इस दौरान अपराधी फायर करते हुए बाइक से भाग गए. लूट के दौरान तीन महिला ग्राहक भी सीएसपी में मौजूद थीं जिन पर भी अपराधियों ने कट्टा भिड़ा रखा था. घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, मशरख इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, तरैया थानाध्यक्ष शोएब आलम और पानापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन करने में जुटे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

योगी सरकार की बढ़ी मुश्किलें ,BJP की सहयोगी पार्टी किसान आंदोलन का दे रही साथ

News Times 7

सहारा के मालिक सुब्रत राय की अंतरिम याचिका की पटना हाईकोर्ट ने की खारिज, शुक्रवार को कोर्ट में होना होगा हाजिर

News Times 7

भारत के ये पांच बड़े लोन डिफॉल्‍टर जिसने बैंकों के 59,000 करोड़ रुपये का लगाया चपत, कुल कितना हुआ बैंको का नुक्सान जानिये ?

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़