पटना. बिहार में बीजेपी के बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है. अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आए थे तो अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले है .अमित शाह के बिहार दौरा को लेकर बिहार बीजेपी उत्साहित है और उनके कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है.
बिहार में पहली बार बीजेपी के सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है, जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है. बताया जा रहा है कि करीब 10 साल के बाद बिहार भाजपा राजधानी पटना में किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. 30 और 31 जुलाई को होने वाले बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.
750 प्रतिनिधि कार्यक्रम में होंगे शामिल
बीजेपी के सातों मोर्चा युवा, महिला, किसान, पिछड़ा-अतिपिछड़ा, एसी, एसटी और अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमिति की बैठक एक साथ होने जा रही है. इसमें देश के सभी राज्यों से सभी संबंधित मोर्चों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में 750 से अधिक प्रतिनिधियों के आने की संभावना है. भारतीय जनता पार्टी के इस वृहद कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पचास से अधिक नेताओं को खास जिम्मेदारी दी गई है.
जानें क्या है पूरा कार्यक्रम
भाजपा के सभी मोर्चों की कार्यसमिति की बैठक पटना के ज्ञान भवन में होगी, जिसका उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. 30 जुलाई को कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा और 31 जुलाई को कार्यक्रम का समापन होगा. इस साल अमित शाह का यह लगातार दूसरा बिहार दौरा है. 23 अप्रैल को अमित शाह बिहार आए थे और बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान एक साथ सबसे अधिक तिरंगा झंडा फहराने का विश्व रिकॉर्ड भी कायम किया गया था.