काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शहर-ए-नौ स्थित एक होटल में सोमवार को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस दौरान विस्फोट और भारी गोलीबारी की आवाज़ें सुनाई दीं. हालांकि मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आतंकवादियों ने यह हमला उस होटल पर किया, जहां चीनी राजनयिकों और निवेशकों का काफी आना जाना था. इसी कारण इसे चीनी होटल के तौर पर भी जाना जाता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक होटल में घुसे हमलावरों के पास आत्मघाती जैकेट भी थे. हमले के दौरान तालिबान लड़ाके भी घायल हो गए थे
Advertisement