News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

बड़ी टूट से बची कांग्रेस ,मुकुल वासनिक की मीटिंग में पहुंचे 11 में से 10 विधायक

पणजी: गोवा में कांग्रेस के कुल 11 विधायकों में से 10 ने यहां वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिस्सा लिया. पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के अलावा, माइकल लोबो सहित अन्य सभी कांग्रेस विधायक सोमवार रात पार्टी के राज्य मुख्यालय में 2 घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मौजूद थे. कांग्रेस के गोवा मामलों के प्रभारी दिनेश गुंडू राव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर भी बैठक में मौजूद थे.गोवा संकटः आधी रात MLA की बैठक, मुकुल वासनिक जाएंगे पणजी... एक्टिव हुई  कांग्रेस - goa congress clp meeting michael lobo amit patkar mukul wasnik  ntc - AajTak

मुकुल वासनिक ने दावा किया कि कुछ लोग ‘गलत इरादों’ से गोवा कांग्रेस में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि विधायकों ने एकजुटता दिखाकर इसे नाकाम कर दिया है. उन्होंने कहा कि बैठक में विधायकों के साथ विधानसभा में पूरे जोश के साथ काम करने और तटीय राज्य में पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा हुई. रविवार को, दिगंबर कामत और माइकल लोबो सहित कांग्रेस के 5 विधायकों से संपर्क ना हो पाने की खबरें आ रहीं थी.

कांग्रेस ने माइकल लोबो को नेता प्रतिपक्ष पद से हटाया
हालांकि, ये विधायक सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन गोवा विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए और दावा किया कि सब कुछ सही है और वे पार्टी के साथ हैं. कांग्रेस ने माइकल लोबो और दिंगबर कामत पर राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर ‘साजिश रचने और मिलीभगत’ करने का आरोप लगाया था, ताकि पार्टी के विधायकों में फूट डाली जा सके. पार्टी ने लोबो को 40 सदस्यीय विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के पद से भी हटा दिया था.

Advertisement

कांग्रेस के गोवा मामलों के प्रभारी दिनेश गुंडू राव द्वारा रविवार को बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस विधायक दल के कुछ सदस्यों के शामिल नहीं होने के बाद, गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर के समक्ष दिगंबर कामत और माइकल लोबो को अयोग्य घोषित करने के लिए याचिका दायर की थी. याचिका वापस लिए जाने के सवाल पर वासनिक ने कहा, ‘ये सब सवाल आप अभी मत पूछिए, बाद के लिए भी कुछ छोड़ दीजिए.’Revolt In Goa : कांग्रेस के 9 MLA की बगावत, वासनिक देर रात पणजी पहुंचे |  Mediawala

माइकल लोबो ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ हैं
सोमवार की रात को बैठक के बाद माइकल लोबो ने पत्रकारों से कहा कि वह कांग्रेस के साथ हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में शामिल ना होने के कारण पार्टी को ‘गलतफहमी’ हो गई थी. लोबो ने कहा, ‘कांग्रेस के सभी विधायक पार्टी के साथ हैं. मैंने उनसे कहा है कि मैं नेता प्रतिपक्ष के रूप में सेवा जारी नहीं रख सकता, क्योंकि मैं पद के साथ इंसाफ नहीं कर पाऊंगा.’ उन्होंने कहा कि दिगंबर कामत या संकल्प अमोनकर जैसे वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ISC Class 12 history exam 2020 analysis: What students said after the paper

Admin

असद एनकाउंटर ने कर्नाटक में बढ़ा दी CM योगी की डिमांड

News Times 7

19 सितंबर को बेटा बेटी सहित कैप्टन अमरिंद थामेंगे भाजपा का दामन, पार्टी का भी हो जाएगा विलय

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़