News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

कैग की रिपोर्ट में दिल्ली सरकार का हुआ खुलासा , सब कुछ फ्री के बाद भी सरकार फायदे में

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार और उसके राजस्व को लेकर आई कैग की रिपोर्ट से अरविंद केजरीवाल की सरकार गदगद नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैग की दिल्ली सरकार को लाभ में बताने वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए बुधवार को कहा कि ये आंकड़े ‘उसकी ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत’ हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की ईमानदारी ने विरोधियों की नींद उड़ा दी है.

दरअसल, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की मंगलवार को विधानसभा में रखी रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली सरकार के पास 2015-16 से 2019-20 तक अतिरिक्त राजस्व था. हालांकि, उसने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार राजस्व अधिशेष (रेवेन्यू सरप्लस) इसलिए बनाए रख पाई क्योंकि उसके कर्मचारियों की पेंशन का खर्च केंद्र सरकार वहन करती है और दिल्ली पुलिस का खर्च केंद्रीय गृह मंत्रालय उठाता है.23% Increase In Delhi Government Revenue In Five Years - पांच साल में दिल्ली  सरकार का राजस्व 23 फीसदी बढ़ा, केजरीवाल ने थपथपाई पीठ - Amar Ujala Hindi  News Live

कैग की रिपोर्ट पर बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘यह कैग की रिपोर्ट है. इन्होंने कहा है कि दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से दिल्ली सरकार फायदे में चल रही है. यह आप सरकार की ईमानदारी का सबसे बड़ा सबूत है. इसी ईमानदारी ने हमारे विरोधियों की नींद उड़ा रखी है.’Punjab assembly polls 2022 delhi cm arvind Kejriwal will visit state from  Dec 30 to January 1 ahead of polls - Punjab Assembly Elections: गांधी की  मूर्ति पर माल्यार्पण से मंदिर और

Advertisement

वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि यह है केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस. जब हर राज्य सरकार को भारी राजस्व घाटे का सामना करना पड़ रहा है, यह केवल और केवल अरविंद केजरीवाल की सरकार है जो 2015 से ही रेवेन्यू सरप्लस में चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि ईमानदार राजनीति समृद्धि लाती है.सरकार की कमाई और खर्च का हिसाब रखती है ये संस्था, इसके डंडे से नहीं बच पाती  कोई भी कंपनी | TV9 Bharatvarsh

दरअसल, कैग की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली सरकार ने अपना रेवेन्यू सरप्लेस मेन्टेन रखा है. दिल्ली का रेवेन्यू सरप्लस बढ़ा ही है. साल 2019-2020 की सीएजी यानी कैग ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने 7,499 करोड़ का रेवेन्यू सरप्लस हासिल किया है, जो उसके पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ही है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पुरुष करते हैं दूसरों की पत्नीओ को भगाकर शादी,जानिए कोनसी है वो जग्या

Admin

हिंदू की आस्था से जुड़े सब,कहा केजरीवाल ने भारतीय नोट पर गांधीजी के साथ हो भगवान गणेश और माता लक्ष्‍मी की तस्‍वीर, केंद्र से की मांग

News Times 7

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जारी है जुल्म, इस्कॉन के आह्वान पर दुनिया भर के इस्कॉन श्रद्धालु हमले के खिलाफ सड़क पर उतरे

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़