News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

पिछले साल अगस्त में लॉरेंस ने रची थी साजिश तब तीसरे प्रयास में हुई थी मूसेवाला की हत्या,

चंडीगढ़. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वह यूथ अकाली दल के नेता विक्की मिड्डू खेड़ा की हत्या के बाद पिछले साल अगस्त से सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की योजना बना रहा था. लॉरेंस गिरोह का मानना था कि गायक मूसेवाला अकाली नेता की हत्या में शामिल था. बिश्नोई ने माना कि उसके गिरोह ने मूसेवाला को मारने के लिए तीन प्रयास किए थे.Sidhu Moose Wala: लॉरेंस बिश्नोई से की गई 5 घंटे पूछताछ, सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड पर पंजाब पुलिस ने किए 34 सवाल. Lawrence Bishnoi was interrogated for 5 hours, Punjab Police raised

25 मई को मानसा में डाला था डेरा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मूसेवाला को मारने का पहला प्रयास गैंगस्टर शाहरुख खान के नेतृत्व में जनवरी में किया गया था, लेकिन इस दौरान उन्हें मौका ही नहीं मिला. बाद में गिरोह ने 25 मई को मानसा में अपना डेरा जमा लिया था और एक और प्रयास के बाद वो फिर चूक गया था. इसके बाद तीसरे प्रयास में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला का मर्डर कर दिया गया था.

32 गैंगस्टर्स में से 13 हत्या की साजिश में शामिल
पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने दावा किया  है कि उसने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 32 गैंगस्टर्स और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से 13 सीधे तौर पर हत्या की साजिश में शामिल थे, जबकि 19 उनके सहयोगी थे जो गिरोह को अवैध गतिविधियों, धन और हथियारों की आपूर्ति के अलावा अन्य रसद सहायता प्रदान करने में मदद कर रहे थे.Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला ने 2 हफ्ते पहले ही अपने आखिरी गाने में लिखा, जवानी में ही उठ जाएगा जनाजा -

Advertisement

निक्कू और केकड़ा ने की थी रेकी
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख बान ने कहा कि एक अन्य आरोपी बलदेव उर्फ निक्कू को बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. निक्कू और केकड़ा साजिश का मुख्य आरोपी था. निक्कू मूसेवाला के घर की रेकी में शामिल था. हत्या वाले दिन जब गायक अपने घर से बाहर आया तो उसने मूसेवाला के साथ एक सेल्फी ली थी. निक्कू ने केकड़ा के साथ गोल्डी बराड़ और सचिन बिश्नोई को वीडियो कॉल सहित फोन किया और शूटर्स को मर्डर करने के संकेत दिए.

लॉरेंस का भाई पुलिस को कर रहा था गुमराह
एडीजीपी ने कहा कि लॉरेंस ने कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी के अलावा सचिन बिश्नोई उर्फ थापन और लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई के साथ मिलकर साजिश रची थी. लॉरेंस ने अप्रैल में फर्जी पासपोर्ट पर सचिन और अनमोल के देश से भागने की व्यवस्था की थी. बाद में सचिन ने एक मीडिया साक्षात्कार में झूठा दावा किया कि वह शूटर्स में शामिल था. यह पुलिस को गुमराह करने के लिए किया गया था ताकि असली अपराधियों को भागने का समय मिल सके.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी: बिहार के 10 जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश और वज्रपात

News Times 7

कोरोना की बूस्टर डोज लगाने का काम 10 अप्रैल से होगा शुरू18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग लगवा सकेंगे डोज

News Times 7

इन देशो में बसने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख रूपये जानिये कहाँ

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़