News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

आजम खां ने किया एलान रामपुर लोकसभा से आसिम राजा होंगे सपा प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है। सपा नेता आजम खां ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद खुद प्रत्याशी के नाम का एलान किया। लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने आसिम रजा को मैदान में उतारा है। उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने घनश्याम लोधी को प्रत्याशी घोषित किया है।  घनश्याम लोधी ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं, आसिम रजा कुछ देर में नामांकन करेंगे। Rampur Uttar Pradesh Meeting At SP Office Of Azam Khan Media In Charge  Fasahat Khan Targeted Akhilesh Yadav ANN | Rampur News: आजम खान के मीडिया  प्रभारी का बड़ा बयान- अखिलेश यादव

कांग्रेस से दो नेताओं ने नामांकन पत्र खरीदे 
जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ेगी। हालांकि कांग्रेस से दो नेताओं ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। आसिम रजा सपा विधायक आजम खां के करीबी हैं। आजम खां कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के साथ सपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराएंगे।Azam Khan Close Aide Asim Raja Arrest in Rampur - आज़म खां के बेहद करीबी आसिम  राजा रामपुर में गिरफ्तार, भारी संख्या में पुलिस पहुंची थी घर

आखम खां के परिवार के सदस्य को लेकर थीं अटकलें
सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार को लेकर पूरी तरह से आजम खां के ऊपर ही छोड़ दिया था कि वो जिसे चाहें उम्मीदवार बना सकते थे। दिल्ली में आजम खां और अखिलेश के बीच हुई मुलाकात के बाद से रामपुर सीट को लेकर चर्चा तेज हो गई थी और माना जा रहा था कि यहां से आजम खां के परिवार का कोई सदस्य मैदान में उतर सकता है लेकिन आखम खां ने आसिम रजा पर दाव खेला है।

Advertisement

आजादी के बाद रामपुर में पहली बार उपचुनाव
सपा नेता आजम खां के लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद रामपुर संसदीय सीट रिक्त हुई थी। आजादी के बाद रामपुर में ऐसा पहली बार होगा, जब यहां लोकसभा की सीट के लिए उपचुनाव होगा। आजम खां ने इस सीट पर एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी और भाजपा प्रत्याशी व फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को शिकस्त दी थी।UP Lok Sabha Election Result 2019-Rampur : शपथ लेने से पहले इस्तीफा की बात  करने लगे आजम खान - UP Lok Sabha Election Result 2019 Rampur Azam Khan says  he can resign

रामपुर शुरूआत से ही रसूखदार
सियासत में रामपुर शुरूआत से ही रसूखदार रहा है। यहां से पहले सांसद देश के पहले शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद बने थे। इसके बाद कांग्रेस के जुल्फिकार अली उर्फ मिक्की मियां रामपुर से पांच बार सांसद रहे, जबकि एक बार जनता पार्टी और एक बार भाजपा से जीतकर डॉ. राजेंद्र शर्मा रामपुर के सांसद बने। इसके अलावा दो बार कांग्रेस की बेगम नूरबानो, दो बार सपा के टिकट पर जयाप्रदा व एक बार भाजपा के टिकट पर मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर के सांसद बने।

Advertisement
Advertisement

Related posts

स्टेट बैंक ग्राहकों के लिए जरुरी सुचना ,दो घंटों तक बंद रहेंगी इंटरनेट बैंकिंग सहित अन्य सेवाएं,जानिये कब

News Times 7

आम जनता को फिर से मंहगी गैस का झटका,

News Times 7

शिवाजी के नाम से जाना जाएगा मुगल म्यूजियम

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़