News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

हरियाणा में गरजे केजरीवाल, कहा -एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा

कुरुक्षेत्र. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी की अब बदलेगा हरियाणा रैली में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान केजरीवाल ने हरियाणा के विकास का अपना मॉडल बताया. वहीं उन्होंने जनता से पूछा कि पिछले 7 सालों में कितनी नौकरियां मिली? केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली में लाखों नौकरियां दीं. वहीं हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा कि इनसे स्कूल नहीं बनते, इनसे नौकरियां नहीं निकलती और न ही इनसे अस्पताल बनते हैं.Arvind Kejriwal Rally in Kurukshetra before Municipal corporation election  in Haryana | Arvind Kejriwal in Kurukshetra: निकाय चुनाव को लेकर  कुरुक्षेत्र में केजरीवाल ने भरा हुंकार, BJP पर किया ...

केजरीवाल ने कहा कि ‘मैं सीधा सादा आदमी हूं. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं जिनका भविष्य पहले अंधकार में था. ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा. दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार हो गए. 4 लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी में दाखिला लिया है. ट्रंप की पत्नी हमारे स्कूल देखने आईं.’हरियाणा के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे; कुरुक्षेत्र में नौकरी का वादा कर  केजरीवाल ने मांगा 'एक मौका' - arvind kejriwal rally arvind kejriwal reached  kurukshetra asked ...

बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘कुछ दिन पहले कुछ गुंडों ने मेरे घर में हमला कर दिया. इन्होंने अगले दिन सारे गुंडों का सम्मान किया. उत्तर प्रदेश में किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और इनके आदमी ने बड़े-बड़े वकील खड़े कर दिए बचाने के लिए. इतनी धूप में आप लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं मैं भाव विभोर हो गया हूं.’AAP (@AamAadmiParty) / Twitter

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे सबसे अच्छा तब लगता है, जब लोग मुझे हरियाणा का लाल बोलते है. हरियाणा मेरी जन्मभूमि है और जन्मभूमि मां के समान होती है. पंजाब से तूफान आया था, दिल्ली से तूफान आया था, हरियाणा में बड़ा तूफान आने वाला है. बड़ा शुभ लक्षण है कि कल तूफान आया था.’AAP will improve schools, hospitals in Haryana: Arvind Kejriwal asks for  'one' chance | India News | Zee News

केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में भी फ्री बिजली चाहिए तो सरकार बदलनी पड़ेगी. वहीं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘पंजाब में हमारा स्वास्थ्य मंत्री पैसे मांग रहा था. कोई ओर पार्टी होती तो पार्टी फंड में पैसा जमा करवा लेती. हमने उस मंत्री को बर्खास्त करके जेल भेज दिया. दिल्ली में मेरा मंत्री राशन वाले से पैसे मांग रहा था. किसी को नहीं पता था, मैंने तुरंत अपने मंत्री को सीबीआई के हवाले कर दिया. मेरा बेटा भी कल को बदमाशी करेगा तो उसे छोडूंगा नहीं.’

Advertisement
Advertisement

Related posts

सरकार और किसानों के बीच 4 में से इन 2 मुद्दों पर बनी सहमति…

News Times 7

केके पाठक के आदेश को पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने दी चुनौती, 25 तक बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी

News Times 7

जयपुर में SOG की बड़ी कार्रवाई राजधानी से सटे इलाके से 5,80,000 के नकली नोट बरामद

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़