गुजरात चुनावों को लेकर आप ने पूरी ताकत झोंक दी है ,इस साल कई राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में धमाकेदार मौजूदगी दर्ज करने की पुरजोर कोशिश में जुटी है. खासकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी ताकत झोंके हुए हैं.
गुजरात का लगातार दौरा कर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस कड़ी में आज पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल गुजरात के राजकोट पहुंच रहे हैं जहां वह शास्त्री मैदान में शाम सात बजे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इस बीच देखा जाए तो पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह गुजरात की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. दिलचस्प बात यह है कि आम आदमी पार्टी गुजरात के निकाय चुनावों में भी अच्छी और मजबूत उपस्थिति दर्ज कर चुकी है. पार्टी पिछले कई साल से गुजरात में संगठन को भी मजबूत करने का काम कर रही है. ऐसे में अब आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से गंभीर है. कई बड़े नेताओं को भी पार्टी में शामिल करने की कवायद लगातार जारी है.बताते चलें कि दिल्ली डिप्टी सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने हाल ही में गुजरात के शिक्षा मंत्री की विधानसभा भावनगर के स्थित स्कूलों का दौरा किया था. इस दौरान कई स्कूलों में तमाम खामियों को उजागर किया और मौजूदगा सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. पार्टी गुजरात में भी बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और ईमानदार शासन जैसे खास मुद्दों पर चुनावी दंगल में उतरने की कोशिश में है.