भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बिहार में नीतीश सरकार से नए कानून की मांग की है. बीते दिनों पवन के एक फैन द्वारा खेसारी को धमकी और गाली-गलौच दी गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद से मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है. बिहार में इनके फैंस के बीच राजपूत बनाम यादव हो गया है. ऐसे में इस पर सभी को पावरस्टार के रिएक्शन का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है और उन्होंने सरकार से नए कानून की मांग की है और उन्होंने बिहार में जातिवाद का आरोप लगाया है.
पवन सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए बिहार में नीतीश सरकार से नए कानून की मांग की है और जातिवाद के फैल रहे जहर को रोकने की बात की है. उन्होंने अपनी पोस्ट को नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा, ‘बिहार की सभ्यता संस्कृति में भोजपुरी का बहुत ही बड़ा महत्व है. अब गीत-संगीत के माध्यम से जिस तरह जातिवाद का जहर बोया जा रहा है,उसपे अंकुश लगना चाहिए,नहीं तो बिहार की प्रतिष्ठा न धार्मिक स्तर पर, न सामाजिक स्तर पर,और न ही राजनैतिक स्तर पर बचाया जा सकता है. भोजपुरी भाषायी कुछ कलाकारों की वजह से बिहार में जातिगत उन्माद न फैले इसके लिए आप,चुकीं हमारे बिहार की आत्मा कि तरह हैं इसलिए आपसे आदर सहित अनुरोध है कि कैबिनेट के माध्यम से शिघ्र कोई ऐसा क़ानून बिहार में लाने की कृपा करें. जिससे भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार के अस्तित्व को बचाया जा सके.’ इस पर लोगों के भी शानदार रिएक्शन्स आए हैं और फैंस ने भी एक्टर का समर्थन किया है. हालांकि, कमेंट बॉक्स में आपको जातिवाद का समर्थन ना करने के भी ढेरों कमेंट्स देखने के लिए मिलेंगे, साथ ही पवन के खिलाफ भी कमेंट्स देखने के लिए मिलेंगे. एक्टर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
फिर से कैसे शुरू हुआ खेसारी और पवन का विवाद!
दरअसल, पवन और खेसारी को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब नेपाल की टैटू गर्ल सौम्या पोखरेल ने एक इंटरव्यू में पवन सिंह को पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पवन सिंह फैंस ने उन्हें गालियां और उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था. इसी मामले को लेकर खेसारी लाइव आए थे और उन्होंने सौम्या को गलत शब्द बोलने वाले को जमकर लताड़ा था, जिसके बाद धमकी देने वाले शख्स का वीडियो सामने आया.

शख्स के धमकी देने के बाद खेसारी लाल यादव ने उसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें उसे एक्टर को भद्दी गालियां देते हुए सुना जा सकता है. उसके वीडियो को शेयर करने के साथ ही एक्टर ने बिहार सरकार और पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. फैंस ने भी एक्टर का जमकर सपोर्ट किया था. खेसारी ने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि अगर उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वो बिहार को छोड़ देंगे. तभी से सोशल मीडिया पर राजपूत बनाम यादव हुआ पड़ा है. दोनों के फैंस आमने-सामने हैं और जमकर गाली-गलौच कर रहे हैं.