News Times 7
क्राइमटॉप न्यूज़बड़ी-खबरब्रे़किंग न्यूज़

गोपालगंज मे फॉर्च्यूनर गाड़ी से पुलिस ने तीन हथियार और 15 गोली के साथ करीब 10 लाख का कैश किया जब्त

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश के बाद बिहार में पुलिस अलर्ट हो गई है. यूपी- बिहार के चेक पोस्ट पर वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है. वाहन जांच के दौरान गोपालगंज पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली. फॉर्च्यूनर गाड़ी से पुलिस ने तीन हथियार और 15 गोली के साथ करीब 10 लाख्ज का कैश जब्त किया है. गिरफ्तार सभी लोगों से कुचायकोट थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि वाहन जांच के दौरान कुचायकोट थाने की पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से तीन बड़ी हथियार, 15 गोली और 10 लाख कैश बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग गुजरात और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. गुजरात से असम जाने के दौरान यूपी- बिहार के बॉर्डर पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच में बढ़ा दी सख्ती
गिरफ्तार लोगों की पहचान गुजरात के अहमदाबाद जिला के न्यू इंडिया कॉलोनी निवासी दिनेश सिंह, गुजरात के बनस्कटा जिला के कतरबत्ता निवासी शैलेश भाई, कठियाबाढ़ जिला के भाव नगर थाना क्षेत्र के मकवाना निवासी अश्विनी कुमार के अलावा मध्यप्रदेश के भिंड जिले रविकांत शर्मा और भागीरथ सिंह शामिल हैं. एसपी का कहना है कि पकड़े गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. कार्रवाई के बाद पुलिस ने चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच में सख्ती बढ़ा दी है

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

बिहार की हौट सीट पर जुबानी जंग ,परशुराम संत तो संजय शराबी कैसे?

News Times 7

पूर्वी चंपारण में आम के बगीचे से व्यक्ति का शव बरामद, गला रेतकर की गई हत्या

News Times 7

सोने की कीमतों में आयी तेजी,इतने रुपये हुआ सोना

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़