News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़मौसम 

बिहार में फिर से बढ़ेगी तपिश ,राज्य के 11 जिलों में प्रचंड गर्मी का प्रकोप

मौसम विभाग ने कल यानी गुरुवार से पटना सहित 11 जिलों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. अभी तक ठंडी हवाओं, मौसम की आंखमिचौनी के बीच तापमान में उतार-चढ़ाव से लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिल रही थी लेकिन आने वाले कुछ दिन फिर से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. लिए भी पहेली बना हुआ है. अभी तक सुबह में बादल और हवा के ठंडे झोंकें मौसम को सुहाना बना रहे थे जिससे तापमान भी कम हो रहा था लेकिन दोपहर में लोगों को गर्मी का अहसास होता था.Weather Update: यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत में 43 डिग्री पहुंचा पारा, जानें  आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम | Weather Update and forecast across  india heat wave loo rain all you

धूप से तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही थी. गुरुवार से जिन 11 जिलों के लिए हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है उनमें रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, शेखपुरा, अरवल और नवादा शामिल हैं. इन जिलों में हीट वेव के हाई रहने की संभावना है जबकि आज यानी बुधवार को रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, भोजपुर और बक्सर जिले में लोगों को हीट वेव परेशान कर सकता है साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में वृद्धि होगी.weather news today humidity in the air crossed 90 percent asj | Bihar  Weather News: हवा में नमी 90 प्रतिशत के पार, चैत में ही गर्मी करा रहा जेठ  की दोपहरी का अहसास

मौसम में लगातार हो रहे इस उतार चढ़ाव को जलवायु परिवर्तन से भी जोड़कर देखा जा रहा है और माना जा रहा है कि गर्मी में अधिक गर्मी का रिकॉर्ड इस सीजन में भी टूट ही जाएगा. मंगलवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में गर्मी का सितम देखने को मिला. औरंगाबाद में राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बात अगर पटना की करें तो राजधानी पटना का तापमान भी सोमवार की तुलना में लगभग 2 डिग्री बढ़ गया. मंगलवार को राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री रहा. हिट वेव और गर्मी से बचने के लिए सरकार द्वारा भी गाइड लाइन जारी किए गए हैं, साथ ही अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.Weather Alert: Fire raining from the sky North India in the grip of severe  heat | मौसम अलर्टः आसमान से बरस रही आग, भीषण गर्मी की चपेट में उत्तर भारत

Advertisement
Advertisement

Related posts

जेल से पटना लौटते ही एक्शन में दिखे लालू प्रसाद यादव , RJD विधायक दल की बुलाई बैठक

News Times 7

बंगाल उपचुनाव को लेकर अपने ही घर पर भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कराया बम से हमला,राज्यपाल ने उठाए ममता पर सवाल

News Times 7

सोनू सूद ने बदल दी इस युवक की जिंदगी, 12 साल बाद…

Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़