News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

ICICI बैंक के Paylater सर्विस इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को लगेगा अब सर्विस चार्ज

ICICI बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है ,अगर आप आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपको परेशानी में डाल सकती है. दरअसल, आईसीआईसीआई पे लेटर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अब सर्विस चार्ज  देना होगा. यह सर्विस चार्ज अप्रैल 2022 के स्टेटमेंट से लागू होगा. अभी तक इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता था. आईसीआईसीआई पे लेटर में अगर आपका अकाउंट है तो अप्रैल महीने से लगने जा रहे सर्विस चार्ज के बारे में जान लीजिए.ICICI Bank Paylater Account | Get Interest free Instant Credit ₹25000 | -  YouTube

1000 रुपये से अधिक के मंथली खर्च पर लगेगा सर्विस चार्ज
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, आईसीआईसीआई पे लेटर इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये से अधिक के मंथली खर्च पर सर्विस चार्ज चुकाना होगा. 1001 रुपये से 3000 रुपये तक खर्च करने पर 100 रुपये (टैक्स के अलावा) का सर्विस चार्ज चुकाना होगा.  3001 रुपये से 6000 रुपये तक खर्च करने पर टैक्स के अलावा 200 रुपये का सर्विस चार्ज चुकाना होगा. इसी तरह 6001 रुपये से 9000 रुपये तक खर्च करने पर टैक्स के अतिरिक्त 300 रुपये (टैक्स के अलावा) का सर्विस चार्ज चुकाना होगा. इस प्रकार हर 3000 रुपये खर्च करने पर 100 रुपये का सर्विस चार्ज जुड़ता चला जाएगा. राहत की बात है कि 1000 रुपये तक खर्च करने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं देना होगा.ICICI PayLater account full details in Hindi - Knowledge finder

14 फरवरी के बाद लगता है एक्टिवेशन चार्ज भी
इसके अलावा 14 फरवरी 2022 से आईसीआईसीआई पे लेटर सर्विस को चालू करने के लिए 500 रुपये (टैक्स के अलावा) का वन टाइम एक्टिवेशन चार्ज भी लगता है. वेल्थ और जीपीसी इनकम सेगमेंट्स के लिए यह चार्ज माफ किया गया है.Icici Bank Offering 45-day Interest Free Credit Up To ₹20,000 To Select  Customers | Mint

Advertisement

क्या है आईसीआईसीआई पे लेटर अकाउंट
आईसीआईसीआई पे लेटर अकाउंट एक तरह से डिजिटल क्रेडिट प्रोडक्ट है. इस सर्विस के तहत आप पहले खर्च और बाद में इसका पेमेंट कर सकते हैं. इसके तहत बैंक अपने ग्राहकों को 30-45 दिनों तक की अवधि के लिए इंट्रेस्ट फ्री क्रेडिट सर्विस उपलब्ध करा रहा है.

Advertisement

Related posts

बिहार में एक छात्र के TET परीक्षा के परिणाम पत्र पर उसकी जगह मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री की तस्वीर ,दो साल पहले सन्नी लिओनी को कराया था भर्ती ,

News Times 7

हिमाचल में विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने पर बोले सिसोदिया भाजपा इधर गुंडे को बचा रहे हैं और उधर खालिस्तानी झंडे लगाकर चले गए.

News Times 7

तिहाड़ जेल में जारी है कैदियों के मौत का सिलसिला ,लगातार हो रही मौत से मचा हड़कंप, जानिये क्यों जा रही है जानें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़