अक्सर चर्चा में रहने वाली बॉलीबुड अदाकारा सोनम कपूर और आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर से करोडो की चोरी का मामला सामने आया है ,सोनम कपूर और आनंद आहूजा के अमृता शेरगिल मार्ग स्थित घर में फरवरी में चोरी हुई थी. चूंकि मामला बड़ा था इसलिए इस पर इन्वेस्टिगेशन तो शुरू हो गई लेकिन मामले को सामने आने नहीं दिया गया. अब इस मामले से जुड़ी जानकारियां धीरे धीरे सामने आ रही हैं. खबर के अनुसार सोनम की सास ने 23 फरवरी को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में इस चोरी को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार घर से 11 फरवरी को 1 करोड़ 41 लाख की चोरी हुई थी, जिसमें कैश और ज्वैलरी शामिल है.
इस बड़े मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने जोर शोर से इसकी जांच शुरू कर दी थी. इस कड़ी में पुलिस ने करीब 25 लोगों से पूछताछ की है. इसमें नौ केयरटेकर, ड्राइवर्स, गार्डनर्स और अन्य कर्मचारी शामिल हैं. एशियन नेट की खबर के अनुसार ना सिर्फ दिल्ली पुलिस बल्कि फोरेंसिक डिपार्टमेंट की टीम भी चोरी वाले स्थान की जांच कर चुकी है ताकि कुछ साक्ष्य जुटाए जा सकें. खबर के अनुसार हाई प्रोफाइल केस होने के कारण अब तक इस मामले को दबाकर रखा गया था. पुलिस अब भी इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है. अपराधी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. बता दें कि पिछले दिनों यह रिपोर्ट भी आई थी सोनम कपूर के ससुर की कम्पनी में 27 करोड़ का फ्रॉड हुआ था
दूसरी तरफ, सोनम कपूर ने हाल ही यह सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी दी थी कि वे मां बनने वाली हैं. सोनम ने हाल ही बेबी बंप के साथ अपने फोटोज शेयर किए थे. इन फोटोज के बाद से तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज उन्हें नई जिंदगी के लिए बधाईयां दे रही हैं. फिलहाल इस माममे में कपूर फैमिली की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.