News Times 7
ब्रे़किंग न्यूज़

वाराणसी में बनेगा 18 मंजिला दो इमारतों की छत के बीच स्काई वॉक,80 मीटर की ऊंचाई से बाबा विश्वनाथ की पूरी काशी दिखेगी

बाबा विश्वनाथ की नगरी गंगा घाटों की आरती का मंजर अब जल्दी ही अलौकिक होने होने वाला है क्योकि इसे अब ८ मीटर ऊंचे इमारत से देखने का मौका मिलेगा दरसल ,उत्तर प्रदेश का पहला स्काई वॉक बनारस में बनाने की तैयारी है और उस रोमांचक गलियारे से बाबा विश्वनाथ की पूरी काशी दिखेगी। कमिश्नरी परिसर में प्रस्तावित परियोजना में पूर्वांचल की सबसे ऊंची दो इमारतों के बीच ग्लास (कांच) के बेस का गलियारा बनेगा। दुनिया भर से आने वाले सैलानी इस कांच के बेस पर चलकर आसमान से दिव्य काशी को देख सकेंगे और खुद के आसमान में खड़े होने का अनुभव भी कर पाएंगे।Ten Historical Places Of Varanasi - वाराणसी के इन 10 ऐतिहासिक स्थलों को  देखे बिना पूरी नहीं होगी आपकी यात्रा | Patrika Newsकमिश्नरी सभागार में प्रस्तावित भूतल सहित 18 मंजिला दो इमारतों की छत के बीच स्काई वॉक बनाया जाएगा। करीब 100 फीट लंबा और छह फीट चौड़ा ग्लास स्काई वॉक पर एक साथ 25 से 30 लोग चहलकदमी कर पाएंगे। इसके फर्श में मजबूत पारदर्शी शीशा लगाया जाएगा और इस पर खड़े होने वाले को महसूस होगा कि वह बिना किसी आधार के हवा में खड़ा है।Good News Uttar Pradesh First Sky Walk Will Be Built In Varanasi Tourists  Will Be Able To See View Of Kashi From Height Of 80 Meters - खुशखबरः वाराणसी  में बनेगा उत्तर

80 मीटर ऊंचाई पर बनने वाले इस स्काई वॉक से पूरा शहर दिखेगा और छत पर दूरबीन की भी व्यवस्था होगी। इससे शहर के स्थलों को ऊंचाई से देखा जा सकेगा।

यहां बता दें कि आयुक्त कार्यालय में 6.44 एकड़ में एकीकृत मंडलीय कार्यालय प्रस्तावित है। भूतल और 18 मंजिला दो इमारतें पीपीपी मॉडल पर बनाई जाएंगी और इसमें करीब 250 करोड़ रुपये की लागत आएगी। माना जा रहा है कि जुलाई में इस परियोजना का डीपीआर तैयार हो जाएगा और टेंडर के 18 महीने में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।Varanasi Birthday On 24th May

Advertisement

डमरू के आकार को दर्शाने वाली इस दो बहुमंजिली इमारत की परियोजना को पूरी तरह से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर बनाया जाएगा। इसमें एक बिल्डिंग को सरकारी कार्यालय के लिए उपयोग किया जाएगा और दूसरी बिल्डिंग निर्माण करने वाली एजेंसी को मिलेगी। इसमें होटल, कॉमर्शियल कांप्लेक्स, सहित अन्य तरह की गतिविधियों से इस परियोजना की लागत निकाली जा सकेगी।

Good News Uttar Pradesh First Sky Walk Will Be Built In Varanasi Tourists  Will Be Able To See View Of Kashi From Height Of 80 Meters - खुशखबरः वाराणसी  में बनेगा उत्तर
खाली हो जाएगा वीडीए कार्यालय का परिसर
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि  एकीकृत मंडलीय कार्यालय की दो इमारतों के बीच स्काई वॉक बनाया जाएगा। इस रोमांचक गलियारे में काशी आने वाले सैलानी आसमान में खड़े होने के अनुभव के साथ काशी दर्शन कर पाएंगे। जुलाई तक इसका डीपीआर बन जाएगा और टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement

 

Advertisement

Related posts

बिहार के 18 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 72 घंटों में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी

News Times 7

चेक कीजिए कही आपके जेब में रखा 2000 का नोट जाली तो नहीं

News Times 7

दिल्ली में बढी कोरोना की रफ़्तार बार्डर पर ही होगी रैंडम टेस्टिंग

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़