News Times 7
राजनीति

दिल्‍ली के अंबेडकर भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी

दिल्‍ली के अंबेडकर भवन में बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा का शानदार स्‍वागत हुआ है। इस मीटिंग  में इन दोनों बड़े नेताओं के अलावा गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। बीजेपी ने हाल ही में पांच में से 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल की है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी की वापसी से पार्टी नेताओं के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के हौसले भी बुलंद हैं। इस मीटिंग में पार्टी विधानसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन की समीक्षा करने वाली है। आखिरी बार ऐसी बैठक 21 दिसंबर 2021 को हुई थी। तब भी पीएम मोदी बैठक में शामिल हुए थे।

संसदीय दल की बैठक में बीजेपी ने अपने लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। चार राज्यों की मिली जीत के बाद बीजेपी की यह पहली बैठक होगी। सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ को बीजेपी संसदीय बोर्ड सदस्य में शामिल कर सकती है। योगी आदित्यनाथ का पार्टी में इससे कद और ज्यादा बढ़ जाएगा। इस मीटिंग में पीएम मोदी का संबोधन भी होगा।

Advertisement
Advertisement

Related posts

हरियाणा में गिर सकती है भाजपा की सरकार ,दुष्यंत चौटाला ले सकते हैं अपना समर्थन वापस

News Times 7

उत्तर प्रदेश में बिहार से सस्ता बिक रहा है पेट्रोल और डीज़ल जानिए कैसे है प्रति लीटर ?

News Times 7

26 जनवरी की दिल्ली की हिंसा के बाद 400 से अधिक किसान लापता

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़