News Times 7
देश /विदेश

तीखी मिर्च के साथ मिठास से भी भरा पटना का “मिर्ची रसगुल्ला”, अनोखे स्वाद के लिए दूर-दूर से आ रहे लोग

पटना: रसगुल्ला को मिठाइयों का राजा कहा जाता है। रसगुल्ला कई बार राजनीति बहस का मुद्दा भी रहा है। अक्सर पश्चिम बंगाल और ओडिसा में रसगुल्ले की उत्पत्ति को लेकर विवाद रहता है। एक बार फिर रसगुल्ला चर्चा में है। रसगुल्ले का नाम सुनते ही जहन में एक मिठास घुलने लगता है। लेकिन जरा सोचिए अगर घुलती मिठास वाले रसगुल्ला में अगर कोई मिर्ची डाल दे तो उसका स्वाद कैसा होगा। जी हां आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं पटना का मिर्ची रसगुल्ला। पटना के एक मिठाई के दुकान “चटकारा” ने यह स्पेशल मिर्ची कॉम्बिनेशन वाला रसगुल्ला बनाया है जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। अनोखे स्वाद से भरा हरी मिर्च के साथ रसीले रसगुल्ले का अनोखा कॉम्बिनेशन।

दुकान के मालिक दीपक चौरसिया से बातचीत में बताते है कि हम अक्सर मिठाइयों पर नया प्रयोग करते है। इसलिए मिर्ची वाला प्रयोग रसगुल्ले पर किया। जो लोगों खासकर टीनएजर्स को काफी पसंद आ रहा है। बदलते जमाने के साथ व्यवसाय के बदलते ट्रेंड ने मिठास घोलते रसगुल्ले में भी फ्यूजन का तड़का लगा दिया है। रसगुल्ला के कई वेराइटी पटना में पहले ही बन चुका है। अब दीपक चौरसिया ने हरी मिर्ची वाला रसगुल्ला बनाया है जो तीखी मिर्च के साथ मीठापन का भी एहसास दिलाता है। इनका यह कांसेप्ट ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है।

मिर्ची रसगुल्ला लोगों को आकर्षित कर रहा है। एक रसगुल्ले की कीमत मात्र 15 रुपए है। दूर-दूर से लोग हरी मिर्च का तीखापन के साथ रसगुल्ला का मीठा स्वाद लेने लोग यहां पहुंच रहे हैं। खास बात है कि इसको तैयार करने में कृत्रिम सुगंध के बजाए ओरिजिनल और ऑर्गेनिक तरीके से उपजी हरी मिर्च और छेना का उपयोग होता है। जिससे स्वाद के साथ खाने में लाभप्रद भी है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

देश में अब अधिक देखे जा रहे ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BA.2 के मामले, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में डरा रही कोरोना की रफ्तार

News Times 7

माघ मेला 2022: नहीं देखी होगी ऐसी साधना…पूजा पाठ का ये अनोखा तरीका, आकर्षण का केंद्र बना शिविर

News Times 7

फिलहाल नहीं मिलेगी कड़ाके की सर्दी से राहत, जानें- दिल्‍ली, यूपी समेत इन राज्‍यों में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़