नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पॉपुलर डेली सोप अनुपमा टीआरपी में भी नंबर पर रहती है। ‘अनुपमा’ का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों पर राज कर रहीं हैं। अवॉर्ड फंक्शन हो या सोशल मीडिया हर जगह रुपाली के ही चर्चे होते हैं। हालांकि ‘अनुपमा’ बनकर टीवी की दुनिया में वापसी करने से पहले खुद रुपाली गांगुली की जिंदगी भी आसान नहीं थी। इस इंटरव्यू में रुपाली ने बताया कि वो 7 साल तक घर में बैठी थीं इस दौरान उन्होंने हाऊस वाइफ की ड्यूटी निभाई, साथ ही उनका वजन भी काफी बढ़ गया था जिसके चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रुपाली गांगुली ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब ‘अनुपमा’ के लिए प्रोड्यूसर राजन शाही ने उन्हें चुना तो वो अपना वेट कम करने की तैयारी में जुटीं थीं। लेकिन खुद डायरेक्टर ने ही ऐसा करने से उन्हें मना कर दिया था। रुपाली गांगुली ने बताया, ‘जब मैंने ‘अनुपमा’ ज्वॉइन किया तो मैं थोड़ी मोटी हो गई थी और मैंने प्रोड्यूसर राजन शाही से भी कहा कि आपको इस उम्र में हिरोइन चाहिए। मैंने उनसे कहा कि, ‘मुझे थोड़ा वजन तो घटाने दीजिए’, पर उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे शो के लिए कोई हिरोइन नहीं, बल्कि मां चाहिए और आप उस किरदार के लिए परफेक्ट हो।’
रुपाली गांगुली ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘राजन शाही ने मुझसे कहा, मां के पास जिम जाने का वक्त नहीं होता, मां, मां होती है। वह पहले अपने बच्चों के बारे में, परिवार और घर के बारे में सोचती है और उसके बाद अपना ख्याल रखती है।’ मैं खुद भी घर पर करीब सात साल तक हाउस वाइफ रही थी। ऐसे में जब मैंने शो ज्वॉइन किया तो मुझे अपने आप पर थोड़ा शक था। मुझे लगता था कि क्या मैं स्क्रीन पर मोटी दिखाई दूंगी? मैं सोचती थी कि सात साल के गैप के बाद मैं काम कर भी पाउंगी?’
उन्होंने बताया कि जब मैंने अनुपमा को मिलने वाला प्यार देखा, सीरियल की शोहरत देखी तब जाकर मेरे अंदर आत्मविश्वस जागा है। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा, ‘इस चीज ने मुझे सकारात्मकता से सोचना सिखाया। मुझे लगा कि मुझसे कुछ अच्छा है, तभी लोग मुझे इतना पसंद कर रहे हैं। मेरा मानना है कि सेल्फ लव, सेल्फ वर्थ और सेल्फ वैलिडेशन हर महिला के लिए बेहद जरूरी है।’