News Times 7
इतिहासटॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बीकानेर में ईद के मौके पर हिन्दू और मुस्लिम समाज ने तिरंगा फहरा राष्ट्रगान गाते हुये देश में भाईचारे,सौहार्द्र और एकता का दिया.संदेश

बीकानेर. देशभर में आये दिन आने वाली सांप्रदायिक तनाव की खबरों के बीच ईद के मौके पर बीकानेर से सुकून देने वाली खबर  सामने आई है. देश में धर्म के नाम छायी हिंसा की काली छाया को दरकिनार कर बीकानेर के मुस्लिम समाज के बंधुओं ने ईद (Eid) पर पहले अपने रब को यद करते हुए सजदा किया फिर देश की आन बान शान तिरंगे को लहरा कर देश में अमन शांति की दुआ की गई. ईद के मुबारक मौके पर शहर में रविवार को नई पहल करते हुए ईदगाह के बाहर हिन्दू और मुस्लिम दोनों समाज के लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर राष्ट्रगान गाते हुये देश में भाईचारे, सौहार्द्र और एकता का संदेश दिया.

संभवत इस मौके पर देश का यह पहला आयोजन है जब ईदगाह के बाहर राष्ट्रीय ध्वज फहरा राष्ट्रीय गान गाया गया है. इसका आयोजन अखिल भारतीय जनवादी महिला समित की ओर से रखा गया था. ईदगाह में ईद की नमाज अता होने के बाद शहर काजी शाहनवाज हुसैन ने सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश देने के साथ साथ भारतीय संविधान में आस्था और विश्वास को दृढ़ बनाने की अपील करते हुये राष्ट्रीय ध्वज फहराया.मुस्लिमों ने मस्जिद में फहराया तिरंगा, बोले- देश पहले है और मजहब बाद में -  Muslims hoisted Indian Flag in mosque on Independence Day 2019 jagran  special

बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब पूरे देश के लिये मिसाल है
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की डॉ. सीमा जैन ने बताया कि इस आयोजन से यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि सभी धर्मों से ऊपर देश का संविधान है. उसके प्रति हमे निष्ठावान होना चाहिए. वहीं ईदगाह कमेटी के हाफिज फरमान अली ने कहा कि बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब पूरे देश के लिये मिसाल है.Kirori Lal Meena hoisted National Flag at Khohgang Jaipur | आख़िरकार खोहगंग  पर फहरा तिरंगा झंडा, डॉ किरोड़ी मीणा ने लगवाए 'मीणा-मुस्लिम एकता ज़िंदाबाद'  के नारे | Patrika News

Advertisement

नफरत की राजनीति को हर हाल में हराना है
हाफिज फरमान ने कहा यहां हिन्दू और मुस्लिम मिलकर सभी त्यौहार मनाते आए हैं. सभी एक दूसरे के पर्व में शामिल होते रहे हैं. पहली बार इस प्रकार का आयोजन पूरे देश के लिये संदेश देगा. हमें किसी भी रूप में आपसी सौहार्द्र और भाईचारे को मजबूती से कायम रखना है और नफरत की राजनीति को हर हाल में हराना है. इस दौरान अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे.फतवा, झंडे को लेकर फतवा जारी, घर, दुकान व अन्य स्थान पर फहरा सकते हैं तिरंगा  - fatwa issued regarding furling of national flag on independence day -  Navbharat Times

Advertisement

Related posts

जिस नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में जेल में था बंद युवक जेल से छूटने पर किया फिर उसी नाबालिग के साथ रेप

News Times 7

आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

News Times 7

बिगड़ने लगे देश में कोरोना से हालात ,मामला 24 घन्टे में 1 लाख के करीब जानिये पूरी खबर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़