News Times 7
देश /विदेश

आनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर विद्यार्थियों का बवाल, भूख हड़ताल की चेतावनी

कठुआ : स्नातक के विभिन्न सेमेस्टरों की परीक्षाओं को आनलाइन करवाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने बवाल कर दिया। विद्यार्थियों ने कॉलेज के भीतर से रोष मार्च निकालते हुए कॉलेज मार्ग को यातायात के लिए अवरुद्ध कर दिया। कॉलेज चौक पर विद्यार्थियों ने धरना लगाकर यूनिविर्सिटी प्रबंधकों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपनी भ्भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विवि प्रबंधन विद्यार्थियों के हितों के बजाय उन्हें उलझाने का काम कर रही है।

विद्यार्थियों ने करीब एक घंटे तक कॉलेज मार्ग पर धरना लगाया जिसके चलते यातायात को अन्य रूट पर डायवर्ट करना पड़ा। विद्यार्थियों ने चेतावनी भी दी कि अगर दो दिनों के भीतर उनकी मांग पर गौर न किया गया तो वे भूख हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

विद्यार्थियों ने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते अधिकतर पढ़ाई आनलाइन ही करवाई गई है और अब एक माह का समय आफलाइन पढ़ाई के बाद परीक्षाओं को भी आफलाइन करवाने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य में साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई अगर आनलाइन की जा रही है तो फिर परीक्षाएं भी आनलाइन करवानी चाहिए।

Advertisement

आफलाइन परीक्षाओं का विद्यार्थी वर्ग विरोध कर रहा है और उनकी मांग को पूरा करते हुए परीक्षाएं भी आनलाइन करवानी चाहिए। वहीं, कॉलेज मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना के बाद डी.एस.पी. मुख्यालय शम्मीद कुमार, थाना प्रभारी ओ.पी. चिब मौके पर पहुंचे, जिन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। बाद में कॉलेज प्रबंधकों को बुलाया गया। जिन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनका मांग पत्र पहले से ही उच्चाधिकारियों को भेजा जा चुका है। लिहाजा उम्मीद है कि इसपर गौर होगा। पुलिस और प्रबंधकों के आश्वासन के बाद विद्यार्थी मार्ग से हटे जिसके बाद यातायात बहाल हुआ।

Advertisement

Related posts

चारा घोटाला मामलाः बिहार में कभी CBI ने लालू यादव की गिरफ्तारी के लिए मांगी थी सेना की मदद

News Times 7

पीएम मोदी आज 11 बजे करेंगे जिलाधिकारियों से संवाद, सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की लेंगे जानकारी

News Times 7

फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस के समक्ष आज पेश हुई रश्मि शुक्ला

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़