News Times 7
देश /विदेश

Manipur Election Phase 1 Live: मणिपुर में वोटिंग जारी, अब तक सिर्फ 27.34 फीसदी मतदान

मणिपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के लिए मतदान सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होगा। मणिपुर में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं और पहले चरण में आज 38 सीटों पर मतदान हो रहा है।

LIVE Updates

  • मुख्यमंत्री सिंह और उनकी पत्नी ने इम्फाल पूर्वी जिले के हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र में एक ‘मॉडल’ मतदान केन्द्र में वोट डाला।
  • मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं सभी मतदाताओं से वोट डालने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।”
  • राज्यपाल गणेशन ने मणिपुर के सभी पात्र मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की

कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर 
पहले चरण में मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह (हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र), विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद (सिंगजामेई) और उप मुख्यमंत्री वाई. जॉयकुमार (उरीपोक) से किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा इस चरण में कई और प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के भी भाग्य का फैसला होगा। राज्य के लगभग 80 प्रतिशत घाटी क्षेत्र और 20 प्रतिशत पहाड़ी क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है। बीरेन सिंह और खेमचंद भाजपा उम्मीदवार के तौर पर तथा जॉयकुमार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी समर में हैं।

Advertisement

पहले चरण में राज्य के 1721 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 173 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें से 15 महिलाएं हैं। महत्वपूर्ण महिला प्रत्याशियों में कांगपोकपी से एन. बीरेन कैबिनेट में समाज कल्याण एवं सहकारिता मंत्री नेमचा किपगेन (भाजपा) और पटसोई से पूर्व मंत्री अकोइजम मीराबाई (कांग्रेस) शामिल हैं। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा सभी 38 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने वाम दलों और जनता दल (सेक्युलर) के साथ गठबंधन कर 35 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं और शेष तीन निर्वाचन क्षेत्रों में अपने सहयोगियों का समर्थन कर रही है। जद (यूनाइटेड) 28 सीटों पर दौड़ में है, जबकि एनपीपी के दो उम्मीदवार हैं।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात
पहले चरण में आज 6,29,276 महिला मतदाताओं सहित कुल 12,22,713 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। निर्वाचन अधिकारियों ने कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों ने सभी 38 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। वहीं 9,895 मतदान कर्मी निर्धारित 1,721 मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं। बता दें कि राज्य में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में हो रहा है। पहले चरण में आज जहां राज्य में विधानसभा की 38 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं शेष बची 22 सीटों पर 5 मार्च को मतदान होगा। नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

अरुणाचल से लापता युवक को चीन ने लौटाया, राहुल गांधी ने पूछा- प्रधानमंत्री जी भारत की जमीन कब वापस मिलेगी?

News Times 7

आतंकवाद का महिमामंडन करने के लिए 3 मामलों में वांछित फहाद शाह : जम्मू-कश्मीर पुलिस

News Times 7

20 साल की महिला का गैंगरेप के बाद गलियों में घुमाने पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा, कहा- ‘कुछ लोग महिलाओं को नहीं समझते इंसान’

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़