News Times 7
देश /विदेश

यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के 6 स्टूडेंट, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की मुलाकात

यूक्रेन की हवाई सीमा बंद होने के बाद छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों का पहला जत्था रविवार सुबह दिल्ली पहुंच गया। इसमें छह लोग शामिल हैं। राज्य सरकार के अधिकारी उन्हें हवाई अड्‌डे से रिसीव कर छत्तीसगढ़ सदन लाए हैं। थोड़ी देर पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन विद्यार्थियों से मुलाकात की है। यूक्रेन के विभिन्न शहरों में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे दीपक साहू, पारस साहू, राहुल पटेल, आस्था सिंह, शमशी फिरदौस और नादिया अली रविवार सुबह दिल्ली पहुंच गए। उन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत एयर इंडिया की विशेष उड़ान से अन्य भारतीय विद्यार्थियों के साथ लाया गया। हवाई अड्‌डे पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया। वहां से उन्हें सीधे छत्तीसगढ़ सदन लाया गया। कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठक के लिए दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थोड़ी देर पहले इन विद्यार्थियों से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में भारतीयों के हालात पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विद्यार्थियों और दूसरे नागरिकों की वापसी का खर्च उठाने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। उन्होंने देर रात कहा था, यूक्रेन से अपने निजी खर्चे से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से आ रहे विद्यार्थियों और दूसरे नागरिकों की छत्तीसगढ़ तक आने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

उज्जैन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश! हिजाब के समर्थन में आपत्तिजनक बातें लिख चिपकाया पोस्टर

News Times 7

Pig Heart Transplant: सूअर का दिल लगवाने के दो माह बाद अमेरिकी नागरिक की हुई मौत

News Times 7

राजधानी में मंत्री बंगले के सामने से दिनदहाड़े फल दुकानदार का कार से ले जाकर छीने 30 हजार, दो आरोपित गिरफ्तार

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़