News Times 7
देश /विदेश

लालू यादव अकेला पापी, शिवानंद तिवारी ने कही ऐसी कड़वी बात; नरेंद्र मोदी और नीतीश पर भी बोले

पटना। चारा घोटाले (Fodder Scam) में लालू यादव (Lalu Yadav) के खिलाफ अदालत के फैसले के बाद राजनीतिक दलों के बयान पर राजद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने कहा कि लालू प्रसाद के विरोधी जिस तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, उससे लगता है कि सियासत की दुनिया में लालू अकेला पापी हैं। बाकी सभी साधु-संत हैं। शिवानंद ने कहा कि रांची की अदालत से लालू को सजा मिलनी ही थी, क्योंकि यह अदालत इसी से जुड़े अन्य मामलों में सजा दे चुकी है। इसलिए तय था कि इस मामले में भी सजा मिलेगी ही। सबको पता है कि यह एक ही मामला है, जिसको पांच मानकर सुनवाई हो रही है। इसलिए सजा मिलना तो प्रत्याशित ही था।

राजनीतिक मकसद से होती है कार्रवाई

2015 के विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए शिवानंद ने कहा कि हमारे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होने या नहीं होने के पीछे राजनीतिक मकसद होता है। नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) उस चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के रूप में अभियान चला रहे थे। भाजपा की ओर से प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथ में थी। गोपालगंज और मुजफ्फरपुर की चुनावी सभाओं में उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और घोटाले के 22 आरोप गिनाए थे। शिवानंद ने पूछा कि उन आरोपों का क्या हुआ? कहीं वे आरोप नीतीश कुमार के पाला बदलकर प्रधानमंत्री वाले गठबंधन में चले जाने का कारण तो नही

Advertisement

प्रधानमंत्री पर भी कसा तंज

शिवानंद ने कहा कि विडंबना देखिए कि जिन प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार और घोटालों का आरोप लगाया था, वे ही आज उन्हें सच्चा समाजवादी का प्रमाणपत्र दे रहे हैं। और जिन नीतीश कुमार ने कभी कहा था कि जिस आदमी का नाम लेने से अल्पसंख्यकों के मन में भय समा जाता है, मैं उससे हाथ नहीं मिलाऊंगा। वही नीतीश कुमार आज नरेन्द्र मोदी से सच्चे समाजवादी का प्रमाणपत्र उनकी कृपा मानकर ग्रहण कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

रायपुर शहर में अब ई रिक्शे से उठेगा शहर का कचरा, जाने क्या है कारण

News Times 7

कश्मीर में दो मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर सहित पांच आतंकी ढेर, हथियार बरामद

News Times 7

पाकिस्तान में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए रिकार्ड मामले

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़