News Times 7
देश /विदेश

त्रिपुरा: सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा BJP छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, बोले- कांग्रेस मेरे DNA में है

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे चुके त्रिपुरा के दो वरिष्ठ नेता सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इन दो विधायकों ने सोमवार को त्रिपुरा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। दोनों विधायकों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। बर्मन और साहा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ये दोनों नेता पहले कांग्रेस में रह चुके हैं।

 

कांग्रेस को जीताकर करेंगे ‘पाप’ का प्रायश्चित
कांग्रेस के त्रिपुरा प्रभारी ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी के राज्य प्रभारी अजय कुमार ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं के आने से पूर्वोत्तर में राजनीतिक भूकंप आ गया है। साल 2023 में त्रिपुरा में कांग्रेस की सरकार बननी तय है।” उन्होंने दावा किया कि त्रिपुरा में भाजपा के दो और विधायक जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे तथा उनकी राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के साथ ‘अनौपचारिक तरीके से मुलाकात’ हो गई है। सुदीप रॉय बर्मन ने कहा कि कुछ साल पहले कांग्रेस छोड़कर उन्होंने ‘पाप’ किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करके वह अपने इस ‘पाप’ का प्रायश्चित करेंगे।

Advertisement

कांग्रेस मेरे डीएनए में है- सुदीप रॉय
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस के लोगों से माफी मांगता हूं। मैं शुरू से कांग्रेस में था। कांग्रेस मेरे डीएनए में है। करीब साढ़े चार साल बाद मैं फिर से उस जगह पहुंच गया हूं, जहां से मेरा सफर आरंभ हुआ था।” बर्मन ने दावा किया कि जो सपना लाखों त्रिपुरावासियों ने देखा था, उसे भाजपा की सरकार ने तोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में हुए पिछले कई चुनावों में धांधली की गई। बर्मन ने कहा, ‘‘मैंने राहुल गांधी से वादा किया कि मैंने कांग्रेस छोड़कर पाप किया था और अगले साल कांग्रेस को जिताकर हम अपना प्रायश्चित करेंगे।” साहा ने कहा कि वह 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएंगे।

Advertisement

Related posts

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला रेलकर्मियों ने संभाली ट्रेन एवं स्टेशन की कमान

News Times 7

भाजपा नेता सोमैया पर हमले का मामला: शिवसेना के 8 कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने सरेंडर किया

News Times 7

बिहार में जेडीयू नेता की हत्‍या के पहले का प्रताड़ना वीडियो वायरल; सियासत गरमाई, तेजस्‍वी ने उठाए सवाल

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़