News Times 7
देश /विदेश

मुख्यमंत्री चौहान का क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एमपी ने माना आभार

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को आज क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड एमपी के प्रतिनिधियों ने सम्मान और आभार स्वरूप निवास कार्यालय में क्रिकेट का बेट भेंट किया। उल्लेखनीय है कि एसोसिएशन द्वारा गत माह भोपाल में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था। अंतर्राष्ट्रीय मैच के आयोजन में राज्य सरकार द्वारा किए गए सहयोग और समर्थन के लिए एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एसोसिएशन के प्रयास असंभव को संभव करने के समान है। उन्होंने कहा कि ब्लाइंड क्रिकेट, ध्वनि उत्पन्न करने वाली बॉल से खेला जाता है। आवाज़ करती बॉल पर ब्लाइंड खिलाड़ियों को बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग करते देखना सुखद आश्चर्य के भाव उत्पन्न करता है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र शर्मा तथा अंतर्राष्ट्रीय ब्लाइंड क्रिकेटर श्री सोनू गोलकर ने देश में आगामी नवंबर में होने वाले विश्वकप तथा संस्था द्वारा आरंभ किए जा रहे ब्लाइंड महिला क्रिकेट के संबंध में भी जानकारी दी।

Advertisement
Advertisement

Related posts

केशव मौर्य के बाद अब दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की सीट पर निगाहें, यहां से हो सकते हैं प्रत्याशी

News Times 7

वीकेंड कर्फ्यू समेत कई प्रतिबंधों से दिल्ली के कारोबारी परेशान, उठाए ये कदम तो लाखों लोग होंगे परेशान

News Times 7

बंगाल: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता साधन पांडे का निधन, ममता बनर्जी बोली- मैंने अपने ज्येष्ठ को खो दिया

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़