News Times 7
कोरोना

कड़ाके की ठंड से कांप रहा बिहारः 13 जिलों में 10 डिग्री से नीचे आया न्यूनतम तापमान, राहत की उम्मीद नहीं

पटनाः कोहरा और कनकनी से जूझते बिहारवासियों को फिलहाल सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। राज्य में सर्दी का सितम अपने चरम पर है।

पटना समेत कई जिलों का न्यूनतम तापमान सात से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, न सिर्फ सुबह और रात के समय बल्कि दोपहर में भी धुंध से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। तापमान लगातार नीचे आ रहा है और पर्वतीय इलाकों से आ रही पछुआ हवा से पूरे दिन हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के लगभग 13 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे आ गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया, भागलपुर, सुपौल, पूर्वी चंपारण, अररिया, दरभंगा और गोपालगंज जिले में पिछले 48 घंटों से कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है और अगले 48 घंटों तक भी इससे राहत के आसार नहीं हैं। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ठंड की मौजूदा स्थिति अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। विशेषकर पछुआ हवा का कहर ठंड को प्रचंड बना रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ, एक दिन में 41 कोरोना पॉजिटिव लोगों का अतिम संस्कार  

News Times 7

जर्मनी में 20 दिसंबर तक लॉकडाउन बढ़ाया, UK में 5 मई के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें

Admin

फिर से देश मे पैर पसार रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में ही देश में 358 नए मामले आए सामने

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़