आईआईटी खड़गपुर खड़गपुर के 40 छात्र और 20 प्रोफेसर समेत 60 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए है वहीं लखनऊ के मेदांता अस्पताल में 33 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आईआईटी खड़गपुर के रजिस्ट्रार तमाल नाथ ने पीटीआई को बताया कि संक्रमित लोगों में से ज्यादातर हल्के लक्षण वाले या स्पर्शोन्मुख हैं और या तो घर के अलगाव या प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रावासों में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में हैं।
क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला और टीएमसी के बाबुल सुप्रियो को हुआ कोरोना
क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला और टीएमसी के बाबुल सुप्रियो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
देश में 176 नए मामलों के साथ ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1892 हो गई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले हैं जबकि दिल्ली 382 मामले के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान की बात करें तो यहां कुल 174 मरीज हो गए हैं। अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना(67), कर्नाटक(64) हरियाणा (63), ओडिशा (37),पश्चिम बंगाल(20), आंध्र प्रदेश (17), मध्य प्रदेश (9), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (8), चंडीगढ़ (3), जम्मू-कश्मीर (3), अंडमान एवं निकोबार (2), गोवा (5), हिमाचल प्रदेश (1), लद्दाख (1), मणिपुर (1) और पंजाब में 1 मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें – 9142802566 , 1Newstimes7@gmail.com