नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट में अब आईएमपीएस (IMPS) के जरिए भी कॉन्ट्रीब्यूशन किया जा सकेगा। यह सुविधा 1 मार्च 2021 से अमल में आ चुकी है। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने NPS सब्सक्राइबर्स के लिए पिछले साल भुगतान का नया तरीका डायरेक्ट रेमिटेंस (D-Remit) शुरू किया था। इसके तहत सब्सक्राइबर एनपीएस अकाउंट में योगदान NEFT और RTGS के जरिए कर सकते थे। लेकिन अब इमीडिएट पेमेंट सिस्टम यानी IMPS के जरिए भी योदान किया जा सकेगा।
Advertisement
- https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाएं।
- नेशनल पेंशन सिस्टम विकल्प पर क्लिक करें।
- अब सामने आई पॉप अप विंडो में D-Remit VID जनरेशन सिलेक्ट करें। इसके बाद एक पॉप अप मैसेज आएगा जिसमें D-Remit अकाउंट पर सूचना होगी। कंटीन्यू पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
- अब नई खुली स्क्रीन मं सब्सक्राइबर को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN), जन्मतिथि, ओटीपी रिसीव करने का माध्यम और कैप्चा डालकर वर्चुअल अकाउंट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- अब वेरिफाई PRAN पर क्लिक करें। इसके बाद सब्सक्राइबर के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा।
- निर्धारित स्पेस में ओटीपी डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद सब्सक्राइबर को वर्चुअल अकाउंट रजिस्ट्रेशन के टाइप को चुनना होगा। विकल्प में टीयर 1/टीयर 2/दोनों रहेंगे। टाइप चुनने के बाद जनरेट वर्चुअल अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद सब्सक्राइबर को एक एक्नॉलेजमेंट मिलेगा। इसमें ओके पर क्लिक करने पर सब्सक्राइबर वर्चुअल अकाउंट रजिस्ट्रेशन डिटेल्स को देख सकेगा।
- अकाउंट का कन्फर्मेशन एनपीएस ट्रस्ट द्वारा अकाउंट क्रिएट करने के एक दिन बाद तक हो जाता है।
- अकाउंट एक्टिवेशन रिक्वेस्ट कन्फर्म करने वाला ईमेल भी सब्सक्राइबर के पास आएगा। अकाउंट एक्टिव होने पर एक और कन्फर्मेशन ईमेल आएगा।
-
निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें -9142802566
Advertisement