News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

RBL बैंक का काला कारनामा आया सामने 300 करोड़ का लोन दिया और सात महीने में उसे बट्टे में डाला

रिपोर्ट के अनुसार, आरबीएल ने एक कंपनी को 300 करोड़ रुपये का लोन दिया था और सात महीने के भीतर ही उसे बैड लोन में बदलकर बट्टे खाते में डाल दिया।दरसअल जहां एक ओर RBL के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर तक आ गए हैं तो वहीं दूसरी ओर भारतीय रिजर्व बैंक की सख्ती ने बैंक के ग्राहकों को डरा दिया है। इस बीच अब आई एक रिपोर्ट में बैंक की कारस्तानी उजागर की गई है, जिस वजह से इसके सीईओ की छुट्टी तक कर दी गई। RBI ने लगाया इस बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है मामला |  Zee Business Hindi

आरबीआई ने किए ये बड़े बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने बीते 25 दिसंबर को इस निजी बैंक में दो बड़े बदलावों को अंजाम दिया था। इसके तहत आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल को बैंक के बोर्ड में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया था, जबकि बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ रहे विश्ववीर आहूजा को तत्काल लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया था। आरबीआई की इस बड़ी कार्रवाई के बाद बैंक के शेयरों में भारी गिरावट आई और ये 20 फीसदी तक टूट गए। गुरुवार को भी शेयरों में गिरावट का दौर जारी है।

How to Apply for Bank Loan, Home Loan, Personal Loan, Car Loan, Retail Loan  & KCC with EMI Available Here; See SLBC Jharkhand Directions by Finance  Ministry Union Government; Hindi News, Jharkhand
इस वजह से की की गई कार्रवाई
इस हालिया जारी एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि आखिर, आरबीएल बैंक के खिलाफ आरबीआई ने इस बड़ी कार्रवाई को क्यों अंजाम दिया। रिपोर्ट के अनुसार, आरबीएल ने 300 करोड़ रुपये का लोन दिया और सात महीने में ही उसे बैड लोन में बदलकर बट्टे खाते में डाल दिया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यह लोग आरबीएल बैंक ने साल 2018 में एक कंपनी को कंसोर्टियम के रूप में दिया था। बता दें कि आरबीआई काफी अर्से से बैंक के रिस्क डिपार्टमेंट से लोन पोर्टफोलियो डिटेल मांग रहा था। RBL Banks Starts Issuing Visa Credit Cards. Check Details Here

Advertisement

कंपनी के नाम का खुलासा नहीं
हालांकि, इस रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया है कि आरबीएल बैंक द्वारा यह 300 करोड़ रुपये का बड़ा लोग आखिर किस कंपनी को दिया गया था। इसमें कहा गया है कि आरबीआई ने किसी खास लेन-देन को लेकर आपत्ति जाहिर नहीं की थी, बल्कि बोर्ड के सदस्यों को कुछ गड़बड़ होने का एहसास हुआ था। उन्होंने इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक से संपर्क किया, लेकिन केंद्रीय बैंक की योजना और इस मामले में उठाए गए कदम की उन्हें भनक तक नहीं लगी। Canara Bank wrote off Rs 47,310 Crore in 8 years, but recovered just 19  percent | केनरा बैंक ने 8 साल में 47,310 करोड़ रुपए का लोन राइट ऑफ किया,  रिकवरी सिर्फ 19 फीसदी रही - Dainik Bhaskar

बैंक के एनपीए में भारी इजाफा
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौर में आरबीएल बैंक के रिटेल लोन सेंगमेंट और माइक्रो फाइनैंस लेंडिंग समेत क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में एनपीए बढ़ा है। इससे बैंक के बैंलेंसशीट को लेकर चिंता जताई जा रही है। इस सब दिक्कतों के चलते निवेशक डरे हुए हैं और यही कारण है कि आरबीएल का शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर तक आ गया।

वित्तीय स्थिति को बताया संतोषजनक
इससे पहले बीते सोमवार को आरबीआई ने कहा ग्राहकों को भरोसा दिलाया था कि आरबीएल बैंक अच्छी तरह से पूंजीकृत है और इसकी वित्तीय स्थिति संतोषजनक बनी हुई है। केंद्रीय बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक की वित्तीय स्थिति को लेकर हालिया जारी रिपोर्टों पर जमाकर्ताओं और अन्य हितधारकों की प्रतिक्रिया की कोई आवश्यकता नहीं है। बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है।Monetary Penalty RBI Imposes Rs 2 Crore Penalty RBL Bank Imposed Due To Non  Compliance | RBL Bank Penalized: आरबीआई ने RBL बैंक पर लगाया 2 करोड़  जुर्माना, जानें क्या है मामला

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

केजरीवाल सरकार करेगी चांदनी चौक का कायाकल्प

News Times 7

आदिपुरुष: ‘लंकेश’ बनने को तैयार सैफ अली खान, बोले- राक्षस बनने में मजा आएगा

Admin

अभी नहीं चलेंगी रेगुलर ट्रेनें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़