News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबर

बिहार पुलिस अब चक्र से खोज लेगी अपराधियों का इतिहास भूगोल

बिहार पुलिस को तकनिकी रूप से सक्षम बनाने के लिए सरकार ने चक्र एप्स की शुरुआत की है, बिहार पुलिस ने एक मोबाइल एप डेवलप किया है, जिसपर अपराधियों की जन्‍मकुंडली उपलब्‍ध रहेगी. सिर्फ एक क्लिक पर संबंधित क्रिमिनल का रिकॉर्ड सामने हेगा. इस एप को ‘चक्र’ का नाम दिया गया है. अपराधियों का ट्रैक रिकॉर्ड रियल टाइम में उपलब्‍ध होने से पुलिस को काफी मदद मिलने की उम्‍मीद है. इससे आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी. साथ ही जमानत पर जेल से बाहर आने वाले क्रिमिनल्‍स पर भी नजर रखने में सहयोग मिलेगाPolice Chakra app will be for criminals in Bihar Full information about the  criminal will be provided with the photo

चक्र एप को डेवलप करने पर 1.50 करोड़ रुपये की लागत आई है. इसके अलावा लगभग 40 लाख रुपए की लागत से पुलिस मुख्यालय में इसका सर्वर लगाया गया है. चक्र एप की मदद से बिहार पुलिस को अब अपराधियों का इतिहास-भूगोल जानने के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मोबाइल पर महज एक क्लिक करते ही अब कहीं से भी किसी भी अपराधी से जुड़ी पूरी जानकारी पुलिस हासिल कर सकती है. चक्र एप पर बिहार के लगभग सारे दुर्दांत अपराधियों से लेकर छोटे अपराधियों का कच्चा-चिट्ठा अपलोड किया गया है. अपराधियों का नाम चक्र एप में डालते ही मोबाइल स्क्रीन पर संबंधित अपराधी का फोटो सहित पूरा ब्‍योरा उपलब्ध हो जाएगा.CSBC Bihar Police Constable 2020 Notification released Exam will be held on  8th of March

डेढ़ करोड़ की लागत
चक्र एप के निर्माण पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और लगभग 40 लाख रुपए की लागत से पुलिस मुख्यालय में इसका सर्वर भी लगाया गया है. इस एप के जरिये जमानत पर जेल से बाहर आने वाले अपराधियों पर भी पुलिस नजर रख सकेगी.Bihar Police constable results 2021: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल एग्जाम का  रिजल्ट घोषित, इस तरह देखें अपना परिणाम

Advertisement

10 साल के अपराधियों का ब्‍योरा
खास बात यह है कि इस एप पर पिछले 1 वर्षों में अपराध करने वालों को डेटा फीड किया गया है. इनकी संख्या करीब साढ़े चार से पांच लाख है. जाहिर है कि जब इतना बड़ा आपराधिक डेटा पुलिस के मोबाइल पर उपलब्ध होगा तो वह किसी भी थाने में बैठकर अपराधियों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने में सक्षम होंगे.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

RBI ने लगायी नकेल , ग्राहक 25000से ज्यादा निकासी नही कर पाऐंगे

News Times 7

पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के हिंसा प्रभावित रिषड़ा और सेराम्पोर में स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में

News Times 7

हरियाणा में मुश्किल में है खट्टर सरकार, कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम खट्टर की निर्दलीय विधायकों की गोलबंदी

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़