News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

प्रीपेड के बाद टेलिकॉम कंपनियां पोस्टपेड रिचार्ज का दाम बढ़ाने की तैयारी में

तमाम टेलिकॉम कंपनियां भारतीय बाजार में रिचार्ज के दाम में वृद्धि कर चुकी है हलाकि यह वृद्धि प्रीपेड रिचार्ज में हुआ है पर जल्दी ही अब टेलिकॉम कंपनियां पोस्टपेड रिचार्ज का दाम बढ़ाने की तैयारी में है,

एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलिकॉम कंपनियां अब पोस्टपेड प्लान की कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही हैं। संभावना जताई जा रही है ऐसा होने पर एयरटेल, वोडाफोन आइडिया की सेवा का उपयोग करने वाले पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक और परेशानी बढ़ने वाली है। BSNL will now offer Eros Now content with all of its postpaid plans in  addition to prepaid plans check Details - Tech news hindi - छा गई BSNL: सभी  पोस्टपेड ग्राहकों को

एयरटेल ने की थी शुरुआत 
गौरतलब है कि दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया समेत जियो ने बीते महीने ही प्रीपेड टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की थी। इसकी शुरुअता भारती एयरटेल के साथ हुई थी। एयरटेल ने प्रीपेड मोबाइल दरों को 20 से 25 फीसदी तक बढ़ाया, तो इसकी देखा-देखी वोडाफोन आइडिया ने भी टैरिफ 25 फीसदी तक महंगा कर दिया है। यही नहीं दोनों कंपनियों के टैरिफ बढ़ाने के बाद रिलायंस जियो भी इसमें शामिल हो गई और जियो के प्री पेड प्लान की कीमतों में 20 फीसदी इजाफा कर दिया गया।

Advertisement

1 अप्रैल से मंहगा होगा इंटरनेट और मोबाइल का इस्तेमाल, टेलीकॉम कंपनियों का  क्या है प्लान? | Zee Business Hindi
अभी तक पोस्टपेड प्लान यथावत
प्रीपेड प्लान बढ़ने के बाद अब तक इन टेलिकॉम कंपनियों ने पोस्टपेड की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, रिपोर्ट की मानें तो टेलिकॉम कंपनियों ने पोस्टपेड ग्राहकों पर बोझ बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि लेकिन पोस्टपेड ग्राहकों पर कीमतों में बढ़ोतरी का फर्क कुछ कम पड़ने की संभावना है। इसकी वजह ये है कि पोस्टपेड यूजर्स आमतौर पर अपने प्लान को जारी रखते हैं। ऐसे में प्रीपेड सेग्मेंट में भी प्लान की कीमतें बढ़ने के आसार दिख रहे हैं।

विशेषज्ञों की क्या है राय 
पोस्टपेड प्लान में बढ़ोतरी के संबंध में जारी की गई एक रिपोर्ट में विशेषज्ञों के हवाले से कहा गया है कि टेलिकॉम कंपनियां इस बात को लेकर खुले हैं कि वे अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) के आंकड़े को बढ़ाना चाहते हैं। वर्तमान समय में वोडाफोन-आइडिया को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। जहां प्रीपेड टैरिफ बढ़ोतरी से कंपनियों को मदद मिली है, तो पोस्टपेड टैरिफ बढ़ोतरी केक के ऊपर एक चेरी के रूप में काम करेगी।महंगाई की मार, अब बात करना भी होगा महंगा, Jio, Airtel, Vi बढ़ाने जा रहे हैं  रिचार्ज प्लान्स की कीमत | Important News for reliance Jio, Airtel and  Vodafone users, Prepaid and

22 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू मार्केट
रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टपेड मार्केट को रेवेन्यू के लिहाज से देखें तो यह करीब 22,000 करोड़ रुपये का है। पूरे टेलिकॉम सेक्टर के एक्टिव सब्सक्राइबर्स में करीब 5 फीसदी हिस्सा पोस्टपेड ग्राहकों का है और कंपनियों को 15 फीसदी रेवेन्यू पोस्टपेड सेगमेंट के जरिए ही आता है।Airtel, वोडाफोन-आइडिया के प्लान महंगे होने से Jio की बल्ले-बल्ले, 600 रुपए  तक की होगी सेविंग | Airtel, Vodafone-Idea recharge plan Costlier, recharge  with Reliance Jio and saved Rs 600, Know best

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

किसानों के पक्ष में केजरीवाल सरकार ने की कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग, विधानसभा में प्रस्ताव पारित

News Times 7

बेवफाई नहीं करने का’ कहते हुए, प्रेमी ने काटा प्रेमीका की गर्दन, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़