News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

बिहार सरकार मंदिर में बाहरी लोगो के पूजा पर लगाएगी टैक्स

अगर आपके घर में कोई मंदिर है और वहां पूजा करने कोई बाहर का आदमी आता है तो वह सार्वजानिक घोषित होने जा रहा है, अगर आपके घर में मंदिर बना है और उसमें बाहरी लोग भी पूजा-अर्चना करने आते हैं तो उस मंदिर को सार्वजनिक माना जायेगा. बिहार सरकार ऐसे सभी मंदिरों पर चार प्रतिशत टैक्स (Tax) लगाने की तैयारी है. बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अनुसार राज्य के सभी सार्वजनिक मंदिरों से टैक्स वसूलेगी. इसके लिए सभी सार्वजनिक मंदिरों को धार्मिक न्यास बोर्ड के तहत रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की गई है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद सभी मंदिरों का संचालन न्यास बोर्ड के नियमों के अनुसार होगा और सभी को चार प्रतिशत टैक्स देना होगाघर के मंदिर में बाहरी लोगों के पूजा करने पर बिहार सरकार की नज़र, टैक्स लेने  की तैयारी news in hindi

वैसे सभी मंदिर जो किसी के घर के अंदर बने हों और यदि वहां बाहरी लोग भी वहां बड़ी संख्या में पूजा-पाठ करने आते हों तो सरकार के अनुसार उसे सार्वजनिक मंदिर कहा जायेगा. धार्मिक न्यास बोर्ड के अनुसार ऐसे सभी सार्वजनिक मंदिरों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा और उस पर टैक्स लगेगा. इसके लिए मंदिरों से अपील की गई है कि वो खुद इसका रजिस्ट्रेशन करवाएंbihar news worship at the siddha peetha mata sheetla temple in nalanda over  sheetala ashtami festival, but fair will not be held in maghada : नालंदा के  सिद्ध पीठ माता शीतला मंदिर

बिहार में काफी मंदिरों ने नहीं करवाया है रजिस्ट्रेशन

Advertisement

बिहार में मंदिरों का संचालन बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा किया जाता है. वर्तमान में राज्य में केवल 4,500 के लगभग ही मंदिरों ने न्यास बोर्ड के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. पर अभी भी ऐसे हजारों मंदिर हैं जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. इनमें कई बड़े मंदिर भी शामिल हैं. धार्मिक न्यास बोर्ड अब इन मंदिरों को रजिस्ट्रेशन के दायरे में लाना चाहता है.

धार्मिक न्यास बोर्ड की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं
बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड बिहार के मंदिरों का संचालन करती है लेकिन उसकी अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है. कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कार्यालय और भवन जर्जर हो गए हैं. घरों के अंदर बने मंदिरों में बाहर से पूजा करने आने वालों के कारण इसे सार्वजनिक कर टैक्स लगाने की तैयारी है जिससे कि धार्मिक न्यास बोर्ड को आर्थिक स्थिति में सुधार हो. साथ ही मंदिरों की व्यवस्था भी पारदर्शी ढंग से चल सके.Bihar Unlock 1 news update temples malls and hotels in Bihar open with Bihar  government new guidelines - अनलॉक 1: बिहार में नए नियमों के साथ खुले मंदिर,  मॉल और होटल, प्रवेश

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

देश में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 47,009 संक्रमित

News Times 7

PUBG खेलते-खेलते सीमा हैदर को हुआ था प्यार फिर पहुंच गई पाकिस्तान

News Times 7

हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग को लेकर बड़ा बयान,बढ़ी सियासी गर्मी जानिये क्या कहा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़