News Times 7
टॉप न्यूज़दुर्घटना

देहरादून के चकराता में बड़ा हादसा ,खाई में गिरी गाड़ी, 13 लोगों की मौत, बिखरी दिखी लाश ,पीएम ने किया सहायता राशि का एलान

उत्तराखंड चकराता में बड़ा हादसा हो गया है, यह हादसा चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब दस बजे हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे के मद्देनजर सहायता राशि का एलान किया है।चकराता क्षेत्र देहरादून जिले में पड़ता है।

13 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि चकराता के भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही बोलेरो रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से आगे अनियंत्रित हो गई और 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के मुताबिक उक्त वाहन में 15 लोग सवार थे। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। 13 मृतकों के शव खाई से बरामद कर लिए गए हैं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।Uttarakhand News: Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार - Amar Ujala

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दिए जाएंगे दो-दो लाख
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) की ओर से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की बात कही है। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।उत्तराखंड में बड़ा हादसा: देहरादून के चकराता में वाहन खाई में गिरा, 13 लोगों की मौत

Advertisement

स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा राहत-बचाव कार्य
पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। स्थानीय लोग भी राहत-बचाव कार्य में लगे रहे। सूचना पाकर देहरादून से एसडीआरएफ, जिला पुलिस और फायर ब्रिगेड के राहत-बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गए थे। एसपी रूरल स्वतंत्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।

400 मीटर गहरी खाई में फंसे शवों को किसी तरह बाहर निकाला
हादसे में बायला निवासी छह साल का बच्चा ऋतिक पुत्र इंद्र सिंह व पिंगुवा निवासी गजेंद्र तोमर पुत्र दल सिंह समेत दो लोग गंभीर घायल हैं। घटना की सूचना से बायला, बुल्हाड़, आसोई, बेगी व आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।Big breaking utility vehicle plunges into gorge in dehradun vikas nagar 11 deaths reported upat - Dehradun: विकास नगर में सवारियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, अब तक 11 की मौत,

घायलों को उपचार के लिए चकराता अस्पताल भेजा
ग्रामीणों ने स्वयं राहत-बचाव अभियान चलाकर 400 मीटर गहरी खाई में फंसे शवों को किसी तरह बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीण घायलों को उपचार के लिए चकराता अस्पताल ले गए।उत्तराखंड : खाई में गिरी गाड़ी, 13 लोगों की मौत और 3 गंभीर | E News 24x7

Advertisement

मसूरी: क्यारकुली गांव के पास तालाब में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत, घर में छाया मातम

बायला के क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह चौहान ने कहा हादसे में मृतकों की पहचान मातबर सिंह (40) पुत्र भगत सिंह, पत्नी रेखा देवी (32) व डेढ़ वर्षीय पुत्री तनवी, रतन सिंह (45) पुत्र रतराम, जयपाल सिंह चौहान (40) पुत्र भाव सिंह, अंजलि (15) पुत्री जयपाल सिंह चौहान, नरेश चौहान (35) पुत्र भाव सिंह, साधराम (55) पुत्र गुलाब सिंह, दान सिंह (50) पुत्र रतू, ईशा (18) पुत्री गजेंद्र, काजल (17) पुत्री जगत वर्मा सभी निवासीगण बायला-चकराता, जीतू (35) निवासी क्वानू-मलेथा व हरिराम शर्मा (48) पुत्र निवासी सिरमौर हिमाचल के रूप में हुई है। Uttarakhand Traumatic accident in chakrata utility fell in a ditch; 13 people killed 2 injured | उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी वैन; 13 की मौत 2 घायल | Hindi News, देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख प्रकट किया 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता में हुई वाहन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तेजी से राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।Uttarakhand dehradun chakrata vikas nagar road accident bus fell down 14 people died उत्तराखंड: देहरादून में 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 13 की मौत - lifeberrys.com हिंदी

चकराता और त्यूनी तहसील से राजस्व टीम रवाना
एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूनी तहसील से राजस्व टीम मौके पर पहुंची। देहरादून डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया है कि एसडीएम और एडीएम घटना स्थल पर पहुंच गए। देहरादून से डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है। डीएम ने बताया कि उक्त डॉक्टरों द्वारा मौके पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता देने के लिए शासन से संस्तुति की गई है।

Advertisement

Chakrata Accident Update: सीएम धामी ने दिए मैजिस्ट्रेट जांच के निर्देश, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान... - Uttarakhand Today
बोलेरो के पास नौ सवारियों की क्षमता: डीजीपी अशोक कुमार
हादसे पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि जो वाहन हादसे का शिकार हुआ वह बोलेरो था। जिसमें 15 सवारियां सवार थीं। जबकि बोलेरो के पास नौ सवारियों की क्षमता होती है। हादसा गंभीर है। ओवरलोडिंग की बात सामने आ रही है। इसकी गंभीरता से जांच कराई जाएगी। इसके संबंध में परिवहन विभाग से भी बात की जाएगी।चकराता घूमने जा रहे पर्यटकों की कार गहरी खाई में गिरी, 5 की मौत - Devbhoomisamvad.com

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़

News Times 7

अजब सांसद के गजब बयान, BJP सांसद बाबा बालकनाथ बोले-राजस्थान में हिन्दू पलायन करने को मजबूर ,हालात तालिबान जैसे

News Times 7

जानिए उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने अपने ही मंत्री को क्यों दिखाया बाहर का रास्ता

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़