News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

आने वाले छठ पूजा को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला DDMA की बैठक आज

आस्था के पर्व छठ पूजा को लेकर फिलहाल दिल्ली में बवाल मचा हुआ है ,संभावना है कि इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगाने के फैसले पर भी ‘पुनर्विचार’ होगा. वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि डीडीएमए कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए बैठक करेगा और इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर लगाई गई रोक के अपने फैसले पर भी पुनर्विचार करेगा.

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा बैन, DDMA का ऐलान - Chhat pooja in delhi not allowed at public places DDMA Corona virus NTC - AajTak

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 30 सितंबर को जारी आदेश में महामारी के चलते दिल्ली में यमुना नदी के घाटों, जलाशय और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगा दी थी. वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया था कि DDMA कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए 27 अक्टूबर को बैठक करेगा. इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा करने पर लगाई गई रोक के अपने फैसले पर भी पुनर्विचार करेगा

Advertisement

बता दें कि सांसद मनोज तिवारी सहित दिल्ली भाजपा नेताओं ने छठ पूजा पर रोक के फैसले को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था और डीडीएमए को पूजा की अनुमति के लिए नए सिरे से प्रस्ताव भेजने की मांग की थी. छठ पूजा पर प्रतिबंध के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के विरोध की पृष्ठभूमि में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल से डीडीएमए की यथाशीघ्र बैठक बुलाने और छठ पूजा की अनुमति देने का आह्वान किया था.

इसके बाद बैजल ने मुख्य सचिव को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए डीडीएमए की बैठक बुलाने का निर्देश दिया. बता दें कि उप राज्यपाल DDMA के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष हैं. इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र लिखकर कोविड-19 को देखते हुए छठ पूजा पर स्थिति स्पष्ट करने और त्योहार के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की थी.DDMA bans Chhath Puja at public places this year, know full details|Delhi में इस साल सार्वजनिक जगहों पर नहीं कर सकेंगे छठ पूजा समारोह, DDMA ने लगाई रोक| Hindi News, देश

केजरीवाल पर सांसद मनोज तिवारी ने साधा निशाना

Advertisement

वहीं, मनोज तिवारी ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जब सब कुछ करके तैयार कर देंगे, तब दिल्ली की क्रेडिट खोर सरकार खुद के नाम का स्टाम्प लगाने की कोशिश करेगी. इसके साथ उन्‍होंने छठ महापर्व में शामिल होने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे कोरोना का टीका जरूर लगवा लें, ताकि इस त्‍योहार को पूर्ण सुरक्षा के साथ मनाया जा सके.इस साल सार्वजनिक स्थान पर छठ पूजा पर रहेगा प्रतिबंध, गाइडलाइंस जारी

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

सुप्रीम कोर्ट से भी लगा उद्धव को झटका, शिंदे गुट के पास ही रहेगा शिवसेना का नाम और पार्टी चिन्ह

News Times 7

नही लग रहा कोरोना पर लगाम 24घंटे मे 3.26 लाख नए केस, वही 3876की मौत

News Times 7

Ration Card :सरकार ने गरीब कल्‍याण योजना में हुआ बदलाव ? सबको नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़