News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

वैट कम करने को लेकर राजस्थान के इन 5 जिलों में पेट्रोप पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ,पेट्रोल-डीजल के लिए मची त्राहि-त्राहि

राजस्थान के पांच जिलों में पेट्रोल डीजल के बढ़ते भाव को लेकर पेट्रोप पंप संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है जहाँ पेट्रोल-डीजल के लिए मची त्राहि मची हुई है बीकानेर समेत इस संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले के पेट्रोल पम्प डीलर्स ने रविवार रात को 12 बजे से हड़ताल कर दी. बाड़मेर में भी पेट्रोल पंप संचालक इन्हीं मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है. उसके बाद इन पांचों जिलों में पेट्रोल-डीजल के लिये त्राहि-त्राहि मची है. केवल एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को बंद से बाहर रखा गया है.

Petrol pumps of Rajasthan to be closed tomorrow for demand of VAT on petrol  and diesel from the state government

पेट्रोल पंप संचालकों की मांग है कि पेट्रोल और डीजल पर वैट कम किया जाये. बायो डीजल की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाये. राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पड़ोसी राज्यों के बराबर की जाये. इसके साथ ही संपूर्ण राजस्थान में एक समान विक्रय मूल्य किया जाये. इन मांगों को लेकर बीकानेर के संभाग के चारों जिलों के पेट्रोल डीलर्स ने पूर्व में ही सरकार को सूचना दे दी थी. इनका कहना था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.हड़ताल: राजस्थान में VAT कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप बंद, सरकार को  34 करोड़ रुपये का राजस्व घाटारविवार रात को बंद हुये पेट्रोल पंप
इन जिलों में रविवार रात 12 बजे से पेट्रोल पंप बंद हो जाने के कारण फ्यूल लेने आ रहे उपभोक्ताओं को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. इन इलाकों में पेट्रोल पंप डीलर्स ही नहीं बल्कि उपभोक्ताओं भी पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों की वजह से क्षेत्र में बढ़ रही इसकी तस्करी की सच्चाई को स्वीकारते हैं. कई उपभोक्ताओं ने भी पंप डीलर्स की इन मांगों को जायज बताया है. हड़ताल के कारण इन जिलों में रात से ही लोग पेट्रोल -डीजल के लिये मारे-मारे फिर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.राजस्थान में सभी पेट्रोल पंप बंद, वैट न घटाया तो 25 अप्रैल से अनिश्चितकालीन  हड़ताल! – DPK News

Advertisement

श्रीगंगानगर में पेट्रोल के भाव 119.69 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचे
श्रीगंगानगर जिला पेट्रोल पंप एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के मुताबिक इन मांगों के बारे में कई बार राज्य सरकार को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. श्रीगंगानगर में देश में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा है. यहां रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 36 पैसे और डीजल में 38 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. इस बढ़ोतरी के बाद श्रीगंगानगर में साधारण पेट्रोल के भाव 119.69 और डीजल के 110.55 प्रति लीटर तक जा पहुंचे हैं.

Petrol Pump Strike On Saturday 10 April 2021 In Rajasthan - भरवा लें पेट्रोल  व डीजल, शनिवार सुबह 6 बजे से हड़ताल, बंद रहेंगे पेट्रोल पंप | Patrika News

बाड़मेर में भी अनिश्चितकालीन हड़ताल
दूसरी तरफ बीकानेर संभाग के अलावा पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले में भी पेट्रोल पंप संचालक सोमवार सुबह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गये. यहां भी पेट्रोल पंप संचालकों की मांग है कि अवैध बायो डीजल बिक्री पर रोक लगाई जाये और पेट्रोल-डीजल की वैट दरों को घटाया जाये. बाड़मेर पेट्रोल पंप यूनियन के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इसको लेकर सरकार को पूर्व में ही चेतावनी दे दी गई थी.Demand to reduce VAT, petrail pumps will be closed in the district tomorrow  | वैट घटाने की मांग, कल जिले में पेट्राेल पंप बंद रहेंगे - Dainik Bhaskar

Advertisement

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने साधा निशाना, बोलीं- सूनी सड़कों ने अमेठी में किया स्वागत

News Times 7

भारत के ये पांच बड़े लोन डिफॉल्‍टर जिसने बैंकों के 59,000 करोड़ रुपये का लगाया चपत, कुल कितना हुआ बैंको का नुक्सान जानिये ?

News Times 7

अभिषेक बनर्जी के बोल ,पर दांव केजरीवाल जैसा ,भाजपा रुपये दे तो ले लें, पर वोट टीएमसी को दें

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़