News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

शाह ने कश्मीरियों से कहा न बुलेट प्रूफ है, ना कोई सिक्योरिटी, पाक नहीं आपसे खुलकर करूंगा बात

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्‍होंने इसके बाद श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद को चुनौती दी. उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में जम्‍मू-कश्‍मीर बसा है.

श्रीनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘माता खीर भवानी मंदिर में मां के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. देशभर के कश्मीरी पंडित भाइयों-बहनों की आस्था का ये एक ऐसा अटूट केंद्र है, जो पूरे राष्ट्र को प्रेरणा देता है. इस पवित्र स्थल में एक अद्भुत शक्ति है जिसकी अनुभूति यहां आकर निश्चित रूप से होती है. जय मां खीर भवानी!’Hindi News, India News in Hindi, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,  Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, News9india

उन्‍होंने कहा, ‘मोदी जी के दिल में जम्मू-कश्मीर है. मैं और मनोज सिन्हा जी जब भी मिलते हैं. वह कहते हैं कि बाकी राज्यों की तरह सारी योजनाओं का फायदा जम्मू-कश्मीर को होना चाहिए. दिल में से खौफ और डर निकाल दीजिए. कश्मीर के विकास की यात्रा को कोई खलल नहीं पहुंचा सकता. आप भारत सरकार पर भरोसा कर सकते हैं. हम पर भरोसा कर सकते हैं. विकास यात्रा में खलल पहुंचाने वालों का मकसद सही नहीं है उनकी नीयत साफ नहीं है.’

Advertisement

उन्‍होंने कहा, ‘मनोज सिन्हा जी, जिन्होंने सच्ची लगन से जम्मू-कश्मीर में बदलाव लाने का प्रयास किया है, मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने सफल प्रयास किया है. उनको बहुत-बहुत बधाई. मैं आज यहां पर आया हूं. 5 अगस्त 2019 को हमने एक फैसला किया था. उस फैसले के बाद पहली बार आया हूं. मैं आप सभी को कहना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू और कश्मीर विकास के नए युग की शुरुआत हुई. इसकी अनुभूति आपको हुई है और 2024 तक आपको इसका अंजाम बहुत खूबसूरत देखने को मिलेगा.’union minister amit shah says india will talk with kashmiri instead  pakistan - अमित शाह ने मंच से हटवाई बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड, कश्मीरियों से  बोले- मैं पाक से नहीं, आपसे बात

गृह मंत्री ने कहा, ‘मुझे बहुत ताने सुनाए गए हैं, बहुत कोसा गया है. बहुत ही कड़े शब्दों में मेरी निंदा की गई है. मैं आज आपके साथ मन खोल कर बात करना चाहता हूं इसलिए ना कोई बुलेट प्रूफ है ना कोई सिक्योरिटी है आपके सामने ऐसे ही खड़ा हूं.’

उन्‍होंने कहा, ‘आज मैंने अखबार में देखा फारूक साहब ने मुझे सलाह दी है कि भारत पाकिस्तान से बातचीत करें. खैर वह बहुत ही अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. सुबह की उनकी सलाह है लेकिन मैं आप सब से कहना चाहता हूं अगर मुझे बात करनी है तो मैं अपनी घाटी के भाई बहनों से करूंगा.

Advertisement

गृह मंत्री ने कहा, ‘मुझे भरोसा है हमारे मन में कोई खोट नहीं है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के एकमात्र मकसद के साथ यह कदम उठाया गया है और मैं आपको कहता हूं 2024 तक आपको जो चाहिए वह आपके सामने होगा.’अमित शाह ने कश्मीरियों को दिया बड़ा संदेश, बोले- मैं Pakistan से नहीं, आपसे  करना चाहता हूं बात - पर्दाफाश

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

बिहार में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 13 जिलों के DM

News Times 7

आप के बढ़ते कुनबे से डरी भाजपा ,संजय सिंह के तिरंगा यात्रा निकालने पर हुआ FIR ,दिया कोरोना फैलाना का हवाला

News Times 7

प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की कांग्रेस ने

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़