News Times 7
टॉप न्यूज़देश /विदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे श्रीनगर ,370 हटने के बाद यह पहला यात्रा

370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर से श्रीनगर पहुंचे अमित शाह का यह पहला तीन दिवसीय दौरा है जहाँ शहीद इंस्पेक्टर के परिवार से भी मुलाकात हुई,अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शाह का स्वागत किया, जहां जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. अमित शाह एयरपोर्ट पर उतरने बाद सबसे पहले नौगाम में शहीद इंस्पेक्टर के घर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. गृहमंत्री ने इंस्पेक्टर परवेज़ अहमद के घर जाकर परिज़नों से मुलाक़ात की, जिनकी आतंकियों द्वारा हत्या कर दी गई थी.जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे अमित शाह; धारा 370 हटने  के बाद पहली बार

शहीद इंस्पेक्टर परवेज़ अहमद के परिवार को सांत्वना देते गृहमंत्री अमित शाह

गृह मंत्री दिन में बाद में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और श्रीनगर-शारजाह की पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उनके यहां एक युवा क्लब के सदस्यों के साथ बातचीत करने की भी संभावना है.

पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद शाह की यह पहली कश्मीर यात्रा है. शाह के घाटी दौरे से पहले पूरे कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.जम्मू-कश्मीर: शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद के घर पहुंचे अमित शाह, परिवार को  सौंपे सरकारी नौकरी के कागज | Amit Shah Jammu Kashmir visit Home Minister  shah inaugurate Srinagar ...

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि घाटी में सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि विशेष रूप से यहां शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हाल में आम नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की 50 कंपनियों को घाटी में शामिल किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के कई इलाकों के साथ कश्मीर घाटी के अन्य हिस्सों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के बंकर बनाए गए हैं.

वहीं श्रीनगर में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखने के लिए सीआरपीएफ के ड्रोन पूरे आसमान पर चक्कर लगाते दिखें. इसके अलावा डल झील और शहर के अंदरूनी हिस्सों से झेलम नदी की मोटरबोट्स की जरिये निगरानी की जा रही है.अमित शाह की श्रीनगर यात्रा: स्नाइपर्स के सुरक्षा घेरे में गृहमंत्री, जम्मू- कश्मीर में 700 से ज्यादा लोग पकड़े | Union Home Minister Amit Shah arrives  in Srinagar on a ...

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में 12 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है तूफान असानी

News Times 7

राजधानी लखनऊ में भारी बारिश की वजह से ढही दीवार, हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की घोषणा

News Times 7

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आपत्तिजनक बयान पर तेजस्वी के बाद राबड़ी ने किया बचाव

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़