News Times 7
अर्थव्यवस्थाटॉप न्यूज़

QR कोड स्कैन को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों से कहा

देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को QR कोड स्कैन को लेकर चेताया है

ऑनलाइन पेमेंट करने के अपने ही फायदे हैं और इसके नुकसान भी हैं. जरूरत है तो सावधानी रखने की. यदि बिना सावधानी बरतें ऑनलाइन पेमेंट या मोबाइल पेमेंट का इस्तेमाल किया तो फ्रॉड होने में ज्यादा समय नहीं लगता. भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कोई भी QR स्कैनर करने से पहले सावधानी बरतने की अपील की हैSBI warning for its customers said Beware of QR code scam All you need to  know - Tech news hindi - SBI ने करोड़ों ग्राहकों को किया QR Code Scam से  सावधान,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों से कहा है कि आपको कभी भी पैसा पाने के लिए QR कोड स्कैन करने की जरूरत नहीं होती है. QR कोड स्कैन करने का मतलब है कि आप पैसा भेज रहे हैं ना कि आप पैसा प्राप्त करेंगे.

Advertisement

एसबीआई ने ट्वीट किया
QR कोड स्कैन करो और पैसे पाओ?
यह रॉन्ग नंबर है. QR कोड स्कैन से सावधान रहें! कैन करने से पहले सोचें, क्या आपने किसी अनजान QR कोड स्कैन किया है, क्या यह अनवेरीफाइड QR कोड है. सावधान रहें और सुरक्षित रहें.किसी भी बैंक में है अकाउंट तो रहें सावधान, SBI ने 'स्कैन और स्कैम' को लेकर  किया आगाह - Newstrend

किस काम आता है QR कोड?
QR स्कैन का इस्तेमाल हमेशा पैसा देने के लिए किया जाता है, न कि पैसा पाने के लिए. इसलिए, यदि आपको कभी ऐसा मैसेज या ईमेल मिलता है जो आपको QR कोड स्कैन करके पैसा पाने के लिए कहता हो, तो उस कोड को कभी भी स्कैन न करें. जाहिर तौर पर यह एक स्कैम होगा. यदि आपने QR कोड स्कैन किया तो आपका बैंक अकाउंट खाली होते देर नहीं लगेगी.SBI Alert: QR कोड स्कैन करते ही खाते से गायब हो जाएंगे पैसे, अगर नहीं बरती  ये सावधानी | TV9 Bharatvarsh

QR कोड्स की हिस्ट्री
QR कोड्स एक टू-डायमेंशनल मशीन होती है जो बारकोड्स को पढ़ने की क्षमता रखती है. पॉइन्ट ऑफ सेल (बिक्री केंद्र) पर मोबाइल से पेमेंट करने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. QR कोड्स में बड़ी संख्या में जानकारियां स्टोर की जा सकती हैं. इस तकनीक की खोज 90 के दशक में एक जापानी कंपनी Denso Wave द्वारा की गई थी.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

कृषि कानून पर नहीं बनी बात अब फिर एक मुलाकात 8 जनवरी को

News Times 7

Delhi: बॉलीबुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर से करोडो की चोरी ,निशाने पर 35 नौकर

News Times 7

शनिवार को फिर एक बार दहली दिल्ली ,भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़