News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़

विश्व प्रसिद्ध गया में इस बार भी नहीं लगेगा पितृपक्ष मेला

गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आयोजन शायद इस बार ऐसा अंदेशा लग रहा है, कोरोना महामारी की वजह से बिहार के गया में लगने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले पर इस साल भी संशय बरकरार है. पिछले साल भी यह मेला कोरोना  की वजह से आयोजित नहीं हुआ था और इस साल भी सरकार पितृपक्ष मेला आयोजित करने की मूड में नहीं है. पंडा समुदाय का कहना है कोरोना टेस्ट कराने और कोविड वैक्सीन लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेला आयोजित करना चाहिएworld famous pitrapaksh mela starts today in gaya know about facilities

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566

दरअसल गया में पितृपक्ष मेले को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पितृपक्ष शुरू होने में अभी कुछ दिन शेष रह गए हैं फिर भी सरकार और जिला प्रशासन की ओर से कोई भी तैयारी ही नहीं शुरू हुई है. यहां तक कि पितृपक्ष में आने वाले तीर्थयात्री अपने पंडों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन पंडे भी उन्हें कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हैं. पितृपक्ष को लेकर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है.bihar corona epidemic pitru paksha mela pind daan will not be held in gaya this year - कोरोना महामारी: इस साल गया में नहीं आयोजित होगा पितृपक्ष मेला

विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य महेश लाल गुप्त ने कहा कि पितृपक्ष में हर तबके के लोग जुड़ते हैं. कई पिंडदानी तो बाहर से भी आते हैं और इसे मेले से गया के व्यवसायियों से जुड़े रहते हैं.इस बार पिंडदान की अनुमति देनी चाहिए. पितृपक्ष मेला से जुड़े व्यवसायियों ने बताया कि पिछले साल भी हम लोगों को काफी घाटा हो चुका था. इस बार भी अगर पितृपक्ष मेला नहीं होता है तो काफी समस्या उत्पन्न हो जाएगी. पितृपक्ष होने से हम लोगों का रोजगार चलता है हम लोग भी सरकार से मांग करते हैं कि पितृपक्ष की अनुमति दी जाए.कोरोना की वजह से प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला रद्द, पंडा समाज कर रहा है पिंडदान - Bihar AajTak

Advertisement

आपको बता दें कि पितृपक्ष के दौरान लाखों लोग अपने पितरों की मुक्ति के लिए गयाजी में पिंडदान करने आते हैं. यहां तक कि विदेशी लोग भी गयाजी में पिंडदान करने आते हैं. गयाजी में 20 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. त्रिपाक्षिक श्राद्ध करने वाले पिंडदानी 19 सितंबर से ही पुनपुन नदी से श्राद्ध कर्म शुरू करेंगे लेकिन क्या इस बार पिंडदान होगा या नही इस पर संशय बरकरार है और सभी लोग सरकार की और टकटकी लागये बैठे हुए हैं. वैसे तो गयाजी मे सालों भर पिंडदान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है लेकिन पितृपक्ष में पिंडदान करने का अलग ही महत्व है. मान्यता है कि यह पक्ष पितरों का होता है. इस पक्ष में पितृ गया में वास करते हैं. इस पक्ष में पिंडदान करने से उन्हें तुरंत मोक्ष की प्राप्ति होती है.कोरोना की वजह से प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला रद्द, पंडा समाज कर रहा है पिंडदान - Bihar AajTak

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

केजरीवाल के मोहल्ला क्लिनिक का बदला रूप, शिपिंग कंटेनर में खुलेंंगे मोहल्ला क्लिनिक, आकर्षक और पोर्टेबल के साथ और सुरक्षित

News Times 7

पाकिस्तानी आशिक के इश्क में पागल महिला पहुंची अटारी बॉर्डर ,तब तक हुआ ऐसा …..

News Times 7

BSP खुद सरकार बनाएगी, मायावती के करीबी सतीश मिश्रा का बड़ा दावा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़