उत्तरप्रदेश के चुनाव में भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी करने वाली बिहार की सहयोगी पार्टी जदयू के साथ उत्तरप्रदेश में बात बनने की उम्मीद है क्योकि पार्टी आलाकमान सहित शाह से जदयू नेताओं की मुलाकात हुई है जदयू नेताओं की भाजपा के वरिष्ठ नेता व देश के गृह मंत्री अमित शाह ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 20 सीटों पर दोनों के बीच बात बन सकती है. बताया जा रहा है कि इस बात की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है.
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे 9142802566
जदयू के उत्तरप्रदेश प्रभारी केसी त्यागी ने कहा की उत्तर प्रदेश चुनाव लड़ने की हमारी पूरी तैयारी है. हम पहले भी यूपी में विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. हम पहले भाजपा के साथ तकरीबन 20 सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं, और उतनी ही सीटों पर कमोबेश इस बार भी बात बन सकती है.
केसी त्यागी ने बताया कि पूर्वी और मध्य उत्तरप्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियां लगभग एक जैसी हैं. इसलिए हम इसी क्षेत्र में अपनी तैयारी कर रहे हैं. इस क्षेत्र में अच्छी संख्या में कुर्मी वोट हैं. मेरे लखनऊ प्रवास के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करके उनसे इसको लेकर बातचीत भी की है.
केसी त्यागी ने बताया कि गठबंधन को लेकर उनकी बीजेपी में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात हो चुकी है. प्रधानमंत्री को भी इसके बारे में जानकारी दी जा चुकी है. हमारी पहली प्राथमिकता भाजपा के साथ गठबंधन में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की है. त्यागी ने कहा कि तमाम भाजपा नेताओं के साथ हुई बातचीत सकारात्मक हुई है और उम्मीद है जल्दी ही गठबंधन को लेकर फैसला हो जाएगा.केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी नेतृत्व के साथ गठबंधन को लेकर अब तक बातचीत सकारात्मक रही है. और हमें सकारात्मक परिणाम की ही उम्मीद है. इसके साथ त्यागी ने ये भी कहा कि अगर किसी कारण से नहीं हो पाता गठबंधन तो कई सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेंगे.