DDA DRAW -सपनो का घर पाने की चाहत में आजतक न जाने कितने लोग इन्तजार में थे लेकिन आज वो इन्तजार खत्म हो गया है क्योकि 2021 की आवास योजना (DDA Housing Scheme 2021) के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल करीब 600 फ्लैट्स के लिए आज ड्रॉ (Draw) निकाल रहा है. यही नहीं, फ्लैट्स के आवंटन का ड्रॉ रैंडम नंबर जनरेशन सिस्टम पर आधारित होगा. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी थी. ये फ्लैट्स कई आवंटियों द्वारा लौटाने के कारण बचे हैं. हालांकि डीडीए ने बस एचआईजी फ्लैट्स (HIG Flats) की कीमत का खुलासा किया है.
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 9142802566
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 600 फ्लैट्स इस ड्रॉ का हिस्सा होंगे. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस आवास योजना के तहत 10 मार्च को ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से 1353 फ्लैट आवंटित किए थे. आवास योजना 2021 गत 2 जनवरी को शुरू की गई थी. जबकि 1353 प्रस्तावित फ्लैटों के लिए 16 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए गए थे.
2.14 करोड़ तक है एक फ्लैट कीमत
विभिन्न श्रेणियों के ये फ्लैट्स द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में स्थित हैं. 1,350 से अधिक फ्लैटों में से सबसे महंगे उच्च आय वर्ग (एचआईजी) श्रेणी के फ्लैट हैं जिनकी कीमत 2.14 करोड़ रुपये रखी गयी है. मध्यम आय वर्ग (MIG) श्रेणी में अधिकतम 757 फ्लैटों की पेशकश की गई. अधिकारियों ने बताया कि डीडीए ने आवास योजना 2021 के तहत आज दोपहर तीन बजे से प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों को फ्लैट्स के आवंटन के लिए ड्रॉ आयोजित करने का फैसला किया है. डीडीए ने कहा कि ड्रा ‘रेंडम नम्बर जेनेरेशन’ प्रणाली पर आधारित होगा और स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
ड्रॉ का होगा सीधा प्रसारण
अधिकारी ने कहा कि आम जनता ड्रॉ का सीधा प्रसारण वेबेक्स प्लेटफॉर्म के जरिये देख सकती है. नागरिक सुविधाओं की कमी, मुख्य शहर से पहुंच, कनेक्टिविटी और परिवहन तथा सुरक्षा जैसी समस्याओं के कारण लोगों ने फ्लैट लौटाये हैं. पिछली डीडीए आवास योजना मार्च 2019 में शुरू की गई थी, जिसमें चार श्रेणियों के तहत लगभग 18,000 फ्लैट की पेशकश की गई थी, जिनमें 488 एचआईजी, 1,555 एमआईजी, 8,383 एलआईजी और 7,496 ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल थे.