News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

डीडीए के ड्रॉ से आज फ्लैट्स की वेटिंग लिस्‍ट में शामिल लोगों की किस्‍मत का फैसला होगा आज

DDA DRAW -सपनो का घर पाने की चाहत में आजतक न जाने कितने लोग इन्तजार में थे लेकिन आज वो इन्तजार खत्म हो गया है क्योकि 2021 की आवास योजना (DDA Housing Scheme 2021) के लिए प्रतीक्षा सूची में शामिल करीब 600 फ्लैट्स के लिए आज ड्रॉ (Draw) निकाल रहा है. यही नहीं, फ्लैट्स के आवंटन का ड्रॉ रैंडम नंबर जनरेशन सिस्टम पर आधारित होगा. DDA Housing Scheme 2021 Draw LIVE: DDA Flats 2021 Draw Date And Time Live Streaming Details - डीडीए के 1353 फ्लैट्स का ड्रॉ आज, कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल पर ऐसे देखें लाइव - Navbharat Timesइस बात की जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी थी. ये फ्लैट्स कई आवंटियों द्वारा लौटाने के कारण बचे हैं. हालांकि डीडीए ने बस एचआईजी फ्लैट्स (HIG Flats) की कीमत का खुलासा किया है.

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 9142802566

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 600 फ्लैट्स इस ड्रॉ का हिस्सा होंगे. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस आवास योजना के तहत 10 मार्च को ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से 1353 फ्लैट आवंटित किए थे. आवास योजना 2021 गत 2 जनवरी को शुरू की गई थी. जबकि 1353 प्रस्तावित फ्लैटों के लिए 16 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किए गए थे.DDA Housing Scheme 2021 Draw Result Live: DDA Draw of lots for allotment of flats today | DDA Housing Scheme: आज किसकी लगेगी लॉटरी! फ्लैट अलॉटमेंट के लिए निकाला जाएगा ड्रॉ |

Advertisement

 

2.14 करोड़ तक है एक फ्लैट कीमत
विभिन्न श्रेणियों के ये फ्लैट्स द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, वसंत कुंज और रोहिणी में स्थित हैं. 1,350 से अधिक फ्लैटों में से सबसे महंगे उच्च आय वर्ग (एचआईजी) श्रेणी के फ्लैट हैं जिनकी कीमत 2.14 करोड़ रुपये रखी गयी है. मध्यम आय वर्ग (MIG) श्रेणी में अधिकतम 757 फ्लैटों की पेशकश की गई. अधिकारियों ने बताया कि डीडीए ने आवास योजना 2021 के तहत आज दोपहर तीन बजे से प्रतीक्षा सूची वाले आवेदकों को फ्लैट्स के आवंटन के लिए ड्रॉ आयोजित करने का फैसला किया है. डीडीए ने कहा कि ड्रा ‘रेंडम नम्बर जेनेरेशन’ प्रणाली पर आधारित होगा और स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा, जिसमें एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश और भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.DDA Flat Scheme 2021: Delhi Development Authority can also bring rental flat scheme common man issues

 

Advertisement

ड्रॉ का होगा सीधा प्रसारण
अधिकारी ने कहा कि आम जनता ड्रॉ का सीधा प्रसारण वेबेक्स प्लेटफॉर्म के जरिये देख सकती है. नागरिक सुविधाओं की कमी, मुख्य शहर से पहुंच, कनेक्टिविटी और परिवहन तथा सुरक्षा जैसी समस्याओं के कारण लोगों ने फ्लैट लौटाये हैं. पिछली डीडीए आवास योजना मार्च 2019 में शुरू की गई थी, जिसमें चार श्रेणियों के तहत लगभग 18,000 फ्लैट की पेशकश की गई थी, जिनमें 488 एचआईजी, 1,555 एमआईजी, 8,383 एलआईजी और 7,496 ईडब्ल्यूएस फ्लैट शामिल थे.DDA Housing Scheme 2021 - खुल गया DDA फ्लैट्स के आवंटन का ड्रॉ, देखिए पूरी लिस्ट | DDA Flats Allotment Draw Opened, DDA Draw Result, See Full List - News Nation

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

राहुल गांधी ने कहा, “सुनिए बात, हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते, समझ गए बात, कर लें जो करना है

News Times 7

जहरीली शराब से हुई मौत के बाद नीतीश कुमार पर जमकर बरसे प्रशांत किशोर, बोले- नीतीश कुमार का सर्वनाश होना तय, अफसोस कि CM बनाने में मैंने मदद की

News Times 7

भारत और न्यूजीलैंड की टीम इंदौर पहुंचीं, तीसरे ODI के लिए क्रिकेट प्रेमियों का लगने लगा जमावड़ा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़