News Times 7
टॉप न्यूज़बड़ी-खबरराजनीति

राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं के ट्विटर अकाउंट के बाद अब कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट लॉक

कांग्रेस की मुसीबते काम होने का नाम नहीं ले रही है कभी संगठन तो कभी सोशल मिडिया से परेशानी यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा हैगुरुवार को कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया गया है, लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। कांग्रेस ने कहा कि जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया, हम तब नहीं डरे तो अब ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे। हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे, लड़ते रहेंगे। अगर दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना अपराध है, तो ये अपराध हम सौ बार करेंगे। जय हिंद…सत्यमेव जयते।राहुल गांधी News In Hindi - राहुल गांधी लेटेस्ट न्यूज़ Updates, Photos & Videos

राहुल गांधी का भी ट्विटर अकाउंट हुआ था लॉक
आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में एक नौ साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म फिर हत्या के मामले में उसके परिवार से मुलाकात की थी और इसके कुछ देर बाद ही राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी।                 राहुल गांधी के ट्वीट के खिलाफ राष्ट्रीय बाल आयोग की शिकायत के बाद ट्विटर ने न केवल राहुल गांधी का ट्वीट हटा दिया बल्कि उनके अकाउंट पर अस्थाई रोक भी लगा दी। ट्विटर के जरिए रोजाना मोदी सरकार पर हमला करने वाले राहुल गांधी पाबंदी के कारण दो दिन से ट्वीट नहीं कर पाए।

राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस पार्टी का भी ट्विटर अकाउंट लॉक - INDIA NEWS
इन कांग्रेस नेताओं के भी ट्विटर अकाउंट हुए थे लॉक
राहुल गांधी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिए गए थे।

Advertisement

सरकार के दबाव में काम कर रहा है ट्विटर: रोहन गुप्ता
कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने कहा कि ट्विटर के अनुसार नियमों के उल्लंघन के लिए पार्टी का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि ट्विटर सरकार के दबाव में काम कर रहा है। इसने पूरे भारत में हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं के 5000 खातों को पहले ही ब्लॉक कर दिया है। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि ट्विटर या सरकार द्वारा हम पर दबाव नहीं डाला जा सकता। Rahul Gandhi के बाद अब Congress का Twitter अकाउंट लॉक, पार्टी बोली- '...ये अपराध हम सौ बार करेंगे'- India Narrative Hindi

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

फिल्म आदीपुरूष की एक्शन ट्रेलर लांन्च के लिए तिरुपति में मेगा इवेंट मे उमड़ी भारी भीड़

News Times 7

त्रस्त हो चुकी है. बिहार की जनता अब नीतीश सरकार से- तेजस्वी यादव

News Times 7

PM मोदी ने CM नीतीश की कराई जो बाइडेन से मुलाकात, नालंदा यूनिवर्सिटी की हुई चर्चा, बिहार में बढ़ी हलचल, PK ने कही बडी बात

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़