News Times 7
अर्थव्यवस्थाब्रे़किंग न्यूज़

उज्जवला योजना को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं

उज्जवला योजना 2.0 को लेकर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है ,गरीब परिवारों के लिए उज्ज्वला 2.0 का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरभूमि महोबा से वर्चुअल शुभारंभ किया। बटन दबते ही उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरू हो गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक करोड़ महिलाओं के जीवन को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने एलान करते हुए कहा कि अब गैस कनेक्शन के लिए एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ेगी। जानिए पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान क्या-क्या कहा-
पीएम ने कहा अब देश मूल सुविधाओं की पूर्ति से, बेहतर जीवन के सपने को पूरा करने की तरफ बढ़ रहा है। PM Ujjwala Yojana 2.0: Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Second Phase; Free  Rasoi, LPG Connection & Distribution By PM Modi - पीएम उज्ज्वला योजना: पीएम  मोदी ने लॉन्च किया उज्ज्वला योजना का दूसराआने वाले 25 साल में इस सामर्थ्य को हमें कई गुना बढ़ाना है। समर्थ और सक्षम भारत के इस संकल्प को हमें मिलकर सिद्ध करना है। इसमें बहनों की विशेष भूमिका होने वाली है।
बायोफ्यूल एक स्वच्छ ईंधन मात्र नहीं है। बल्कि ये ईंधन में आत्मनिर्भरता के ईंजन को, देश के विकास ईंजन को, गांव के विकास ईंजन को गति देने का भी एक माध्यम है। बायोफ्यूल एक ऐसी ऊर्जा है जो हम घर और खेत के कचरे से, पौधों से, खराब अनाज से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा बुंदेलखंड सहित पूरे यूपी और दूसरे राज्यों के हमारे अनेक साथी, काम करने के लिए गांव से शहर जाते हैं, दूसरे राज्य जाते हैं। लेकिन वहां उनके सामने एड्रेस के प्रमाण की समस्या आती है। ऐसे ही लाखों परिवारों को उज्ज्वला 2.0 योजना सबसे अधिक राहत देगी।आपके LPG रसोई गैस कनेक्शन पर अब फैमिली को मुफ्त में मिलेगा ये फायदा! जानिए  सबकुछ | Lpg gas cylinder latest news in hindi iocl gas connection now  family member can get
अब मेरे श्रमिक साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है। आपको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लेरशन, यानि खुद लिखकर देना है और आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
बहनों के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के इस संकल्प को उज्ज्वला योजना ने बहुत बड़ा बल दिया है। योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया। इसका कितना लाभ हुआ है, ये हमने कोरोना काल में देखा है।PM Ujjwala Yojana 2.0: धुआं मुक्त होगा भारत, आज से 1 करोड़ परिवार को मुफ्त  में बांटा जाएगा गैस कनेक्शन | Narendra modi launch PM Ujjwala Yojana 2 know  complete detail | TV9 Bharatvarsh
हमारी बेटियां घर और रसोई से बाहर निकलकर राष्ट्रनिर्माण में व्यापक योगदान तभी दे पाएंगी, जब पहले घर और रसोई से जुड़ी समस्याएं हल होंगी। इसलिए, बीते 6-7 सालों में ऐसे हर समाधान के लिए मिशन मोड पर काम किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर में करोड़ों शौचालय बनाए गए हैं।
बीते साढ़े 7 दशकों की प्रगति को हम देखते है तो हमें जरूर लगता है कि कुछ स्थितियां, कुछ हालात ऐसे हैं जिनको कई दशक पहले बदला जा सकता था। घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताएं है जिनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतज़ार देशवासियों को करना पड़ा।PM Ujjwala Yojana 2020 Gas Connection उज्ज्वला योजना for BPL Families
गरीब के घर का चूल्हा हमेशा जलता रहे। जितनी भी याेजनाएं है, उन सभी का लाभ गरीबों को मिलता रहे। आज आप सभी माताओं-बहनों से बात करने का मौका मिला। मुझे खुशी है थोड़े दिन बात रक्षाबंधन का पावन पर्व आ रहा है। मुझे पहले ही आप सभी बहनों से बात करके आपका आर्शीवाद प्राप्त हुआ है।
उज्ज्वला योजना ने देश की जितनी महिलाओं का जीवन रोशन किया है वो अभूतपूर्व है। ये योजना 2016 में मंगल पांडे की धरती बलिया से शुरू हुई थी। आज उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत भी वीर भूमि महोबा से हो रही है। आज मैं बुंदेलखंड की एक और महान संतान को याद कर रहा हूं। मेजर ध्यान चंद, हमारे दद्दा ध्यानचंद। देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार हो गया है।PM Ujjwala Yojana 2.0: धुआं मुक्त होगा भारत, आज से 1 करोड़ परिवार को मुफ्त  में बांटा जाएगा गैस कनेक्शन | Narendra modi launch PM Ujjwala Yojana 2 know  complete detail | TV9 Bharatvarsh
इस ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने मेडल तो जीते ही साथ ही अपने उम्दा प्रदर्शन से भविष्य को सुनहरा करने का मौका दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते साढ़े 7 दशकों की प्रगति को हम देखते है तो हमें जरूर लगता है कि कुछ स्थितियां, कुछ हालात ऐसे हैं जिनको कई दशक पहले बदला जा सकता था। घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताएं है जिनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतज़ार देशवासियों को करना पड़ा।

पीएम मोदी ने लाभार्थी से पूछा-बंदी जी बताइए जब घर में गैस नहीं थी तो जीवन कैसा था उज्ज्वला से क्या लाभ हुआ है। इस पर बूंदी देवी ने कहा कि जब यह योजना नहीं थी तो मैं जंगल से लकड़ी लाती थी। खाना नहीं बनता था। आंखों से आंसू निकलते थे। मैं बहुत परेशान होती थी। मैं आपका धन्यवाद करती हूं।उज्ज्वला योजना: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का आप कैसे उठा सकते हैं फायदा?  | ET Hindi

पीएम मोदी ने पूछा- बूंदी जी मुझे बताया गया कि आप ने अभी तक बाइस सिलेंडर रिफिल करवाए हैं, आप ने इस योजना का पूरा लाभ उठाया है। क्या आप ने किसी को बताया कैसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं। बूंदी ने बताया कि मैंने सबको बताया है कि कैसे इस योजना का लाभ कैसे ले सकती हैं।

Advertisement

पीएम मोदी ने लाभार्थी से पूछा- बूंदी जी आप अपने पिता की इतनी सेवा करती हैं। मैं आपको प्रणाम करता हूं कि आप ने इस बात काे झुठला दिया कि सिर्फ बेटे ही माता-पिता की सेवा करते हैं। आप ने इस बात को गलत साबित किया है। आप पूरे देश के लिए प्रेरण हैं।

इसके बाद, पीएम मोदी ने गोवा की एकता चोपड़ेकर से बात की। पीएम मोदी ने पूछा एकता जी आप गैस का कनेक्शन इस्तेमाल कर रही हैं आप को धुएं से राहत मिली है। अब कैसा लगता है।PMUY Scheme: What is Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY Scheme ,How To Get  Free Gas Connection under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana- प्रधानमंत्री  उज्ज्वला योजना में कैसे लें मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन ...

एकता ने बताया कि यहां बारिश की वजह से लड़कियां जंगल में सूखी नहीं मिलती थी। जिससे बहुत दिक्कत होती थी। इस योजना के लाभ से खाना जल्दी बन जाता है। बचा हुआ समय बच्चों को देती हूं।

Advertisement

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत उत्तर प्रदेश में डेढ़ करोड़ नए कनेक्शन दिए गए हैं। पेट्रोलियम मंत्री ने कि उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत महोबा की वीर भूमि से हो रही है। Pradhanmantri Ujjwala Scheme, Udaipur - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना : गैस  कनेक्शन के नाम पर वसूल रहे रुपए, विधानसभा में उठा मुद्दा | Patrika News

उन्होंने कहा उज्ज्वला योजना महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाएगी। यह योजना महिलाओं के जीवन को उज्ज्वल कर रही है। उनका सामाजिक और स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। उज्ज्वला योजना में प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। 2016 में 55 फीसद लोगों के पास कनेक्शन थे आज सभी के पास हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि उज्ज्वला योजना के जरिए उत्तर प्रदेश की महिलाओं के जीवन में नया सवेरा हुआ है। पीएम मोदी की इस योजना से करोड़ों महिलाओं का जीवन बदल गया है। आज से छह वर्ष पूर्व बलिया की धरती से उज्ज्वला योजना को शुरू किया था, इस योजना ने सभी नागरिकों के जीवन मे बदलाव लाने का कार्य किया। पहले चरण में डेढ़ करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ मिला।

Advertisement

रसोई गैस देने के लिए ये एक दिवास्वप्न तरीके था, लेकिन सफलता पूर्वक ये सपना सच हुआ, नारी सशक्तिकरण का कार्य पूरा हुआ। उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला योजना के साथ 2 करोड़ 61 लाख घरों में शौचालय का निर्माण हुआ। प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना | पात्रता सूची Pradhan Mantri Ujjwala Yojana  in Hindi

इसके साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से बालिकाओं के जन्म से लेकर शिक्षा, और फिर उनके विवाह के कार्यक्रम चल रहे हैं, बुंदेलखंड के सभी जिलों को छूते हुए जो एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है, मुझे विश्वास है कि नवंबर 2021 में ये एक्सप्रेस वे पूरा हो जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को सुनिश्चित कर रही है। गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है। पीएम ने बुंदेलखंड के विकास के द्वार खोल दिए हैं। बलिया जिले से 2016 में शुरू की उज्जवला योजना अब तक पांच करोड़ से अधिक परिवारों को रोशन कर चुकी है।Prepare To Give Gas Connection To 84 Thousand People In A Month - पढ़े, सवा  महीने में 84 हजार लोगों को गैस कनेक्शन देने की है तैयारी | Patrika News

Advertisement

कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के पहले चरण की शुरुआत से लेकर उज्ज्वला योजना 2.0 तक के सफर को एक फिल्म के जरिए दिखाया गया।

इससे पहले, उज्ज्वला 2.0 कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा पुलिस लाइन में पहुंचे हैं। वहीं, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े हैं।

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी, राज्यमंत्री पेट्रोलियम रामेश्वर तेली भी मौजूद है। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री जीएस धर्मेश, सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर व जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद है।6 crore people benefitted from the Modi government Ujjwala Yojana

Advertisement

 

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement

Related posts

Oppo A58 5G,108MP कैमरे वाला फोन जल्द कर सकता है लॉन्च

News Times 7

बिहार में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लालू के बड़े लाल अब खोलेंगे लालू पाठशाला

News Times 7

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जनरल मेडिकल ऑफिसर पद पर निकली भर्ती

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़