हरियाणा के चरखी दादरी के इमलोटा गांव में दिल्ली पुलिस ने नकली सिक्के बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने गांव के बीच में एक प्लाट से सिक्के बनाने की मशीन बरामद कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति को नकली सिक्के बनाने के आरोप में काबू किया था और उसी ने इस बात की जानकारी दी कि इमलोटा में भी नकली सिक्के बनाए जाते हैं.
उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर शुक्रवार की रात दिल्ली पुलिस की टीम ने इमलोटा गांव में दबिश दी. सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने गांव के बीच एक प्लॉट में बने कमरे में छापेमारी कर नकली सिक्के बनाने की मशीन बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि वहां से कुछ नकली सिक्के भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने सिक्के बनाने की मशीन को कब्जे में लिया है.
इस संबंध में इमलोटा पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप फोगाट ने बताया कि दिल्ली पुलिस की छापेमारी के बाद ही स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जरूर थी, लेकिन पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा की गई. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस ने ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और सिक्के बरामद किए हैं.