1 अगस्त को पारस गुट की अहम बैठक होने वाली है जहाँ सार्वजनिक मंच पर दिखेंगे प्रिंस राज खबरों को मने तो, पारस पासवान गुट और चिराग पासवान गुट के बीच बंटी लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) किसकी है इसका जवाब अब तक नहीं मिल पाया है. किसी भी खेमे के पक्ष में राष्ट्रीय चुनाव आयोग की मुहर अब तक नहीं लगी है लेकिन दूसरी तरफ दोनों खेमा अपने अपने गुट का संगठन विस्तार में लगा है. ख़बर ये है कि पारस गुट के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज 1 अगस्त को अपने सभी जिलाध्यक्षों के साथ प्रदेश कमिटी की बैठक करेंगे.
लंबे समय बाद एक्शन में दिखेंगे प्रिंस
जब से लोजपा में परिवार और पार्टी की लड़ाई सामने आई तब से समस्तीपुर के सांसद और पशुपति कुमार पारस गुट के LJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिन्स राज गायब रहे हैं. चाहे पारस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो या फिर रामविलास पासवान की पहली जयंती, कहीं भी प्रिंस राज नहीं दिखे थे. अब पहला मौका होगा जब वो पारिवारिक विवाद के बीच सार्वजनिक मंच पर एक्टिव दिखेंगे.
पारस गुट का दावा
पारस गुट की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि एक अगस्त को होने वाली बैठक में पूरे बिहार से 33 जिलों के अध्यक्ष शामिल होंगे. ये सभी नए जिलाध्यक्ष हैं. इनके अलावा प्रदेश कार्यसमिति में शामिल सभी नेता भी मौजूद होंगे. 1 अगस्त को होने वाली यह मीटिंग बेहद खास है. इस मीटिंग के जरिए पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का खाका भी तैयार किया जाएगा वहीं पारस गुट इस बैठक के जरिये ये बताने की कोशिश करेगा कि पार्टी के जमीनी नेता और कार्यकर्ता उनके साथ हैं.