News Times 7
टॉप न्यूज़ब्रे़किंग न्यूज़राजनीति

कोरोना का बढ़ने लगा आकड़ा बीते 24 घंटे में 43,393 नए मामले

आज देश में कोरोना का बढ़ते मामलों ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है, बीते 24 घंटे में 43,393 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,52,950 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,58,727 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 911 और लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,05,939 हो गई। Coronavirus Live Updates की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi - NDTV Indiaअभी 4,58,727 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.49  फीसदी है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 1,977 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.19  फीसदी है।

Coronavirus Live Updates: UP records highest single-day rise of 298 Covid deaths - India Today
बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए कड़ों के अनुसार, देश में गुरुवार को 817 लोगों की ही मौत हुई थी लेकिन शुक्रवार को यह आंकड़ा बढ़कर 911 हो गया।आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 42,70,16,605 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,90,708 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.42 फीसदी है। यह पिछले 18 दिनों से लगातार तीन फीसदी से कम है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.36 फीसदी हो गई है। अभी तक कुल 2,98,88,284, लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है।New relief fund in Singapore to raise money and support India in its fight against Covid-19, Singapore News & Top Stories - The Straits Times

देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 36.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।India's coronavirus pandemic recovery plan could cost air quality goals | Honolulu Star-Advertiser

Advertisement

आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 911 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 439 , केरल के 142 और कर्नाटक के 62 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अभी तक कुल 4,05,939 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,24,296, कर्नाटक के 35,663, तमिलनाडु के 33,253, दिल्ली के 25,008, उत्तर प्रदेश के 22,676, पश्चिम बंगाल के 17,867 और पंजाब के 16,157 लोग थे।Coronavirus Covid-19 India Highlights: More Than 5,000 COVID-19 Cases In Delhi, 66 Dead

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए बिहार ,UP, MP के हर जिले से रिपोर्टर आमंत्रित हैं!
बायोडाटा वाट्सऐप करें –  9142802566 ,   1Newstimes7@gmail.com
Advertisement
Advertisement

Related posts

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से वर्तमान सांसद नुकुलनाथ को मिला टिकट

News Times 7

मदर डे के मौके पर भारतीय रेलवे ने दिया बड़ा तौफा ट्रैन के डब्बो में अब बेबी बर्थ’ का खास तोहफा

News Times 7

वाराणसी -स्मार्ट फोन और मोबाइल एसेसरीज की खरीदारी पर नींबू फ्री और फ्री पेट्रोल का ऑफर ,जानिए कहा मिलेगा

News Times 7

Leave a Comment

टॉप न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़